हर हाल में दिल्ली कूच करेंगे जाट, ऐसे कर रहे हैं तैयारियां…

अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति ने दिल्ली कूच की तारीख नजदीक आने के साथ ही केंद्र सरकार पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है. समिति ने हरियाणा सरकार से अब बातचीत बंद कर दी है.

साथ ही जाटों ने हरियाणा सरकार से भविष्य में कोई वार्ता नहीं करने का एलान किया है. अब केंद्र सरकार के दखल पर ही कोई बात करने की बात कही है. समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल मलिक ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने जाटों का अपमान किया है.

मौर्य को CM बनाने के लिए हुआ विरोध प्रदर्शन, बीजेपी में मचा हड़कंम

महिलाएं संभालेंगी धरने की कमान

सोमवार से महिलाएं धरनों की कमान संभालेंगी. अगर जाट समाज के लोगों को गिरफ्तार किया गया या किसी तरह की ज्यादती की कोशिश की गई तो महिलाएं नेशनल हाईवे और ट्रैक जाम कर देंगी.

ट्रैक्टरों को नुकसान हुआ तो जाट समिति करेगी भुगतान

अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति ने कहा कि अगर किसी के ट्रैक्टर को कोई नुकसान हुआ तो उसका भुगतान समिति की ओर से किया जाएगा. समिति किसी का नुकसान नहीं होने देगी. चंदा लेकर समाज के लोगों का नुकसान पूरा किया जाएगा.

अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति ने पिछले करीब 50 दिन से चल रहे धरने पर आने वाले लोगों का आभार जताया और जाट न्याय आंदोलन में दिल्ली कूच के लिए सभी जातियों से सहयोग भी मांगा.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com