हरियाणा में शीत लहर: कोहरे से लंबी दूरी की 23 ट्रेनें प्रभावित

अंबाला में लगातार बढ़ रही सर्दी के कारण ट्रेन के इंतजार में स्टेशन पर बैठे यात्री ठिठुरते नजर आए। वहीं, स्टेशन पर सहायता केंद्र भी स्थापित किया गया था। बावजूद इसके यात्री काफी परेशान नजर आए। कोहरे की वजह से ट्रेनें अपने गंतव्य स्टेशन पर देरी से पहुंची।

कोहरे से लंबी दूरी की ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है। इससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रविवार को भी दिल्ली, यूपी, पंजाब व जम्मू से आने वाली ट्रेनें घंटों की देरी से गंतव्य स्टेशन पर पहुंची। लगातार बढ़ रही सर्दी के कारण ट्रेन के इंतजार में स्टेशन पर बैठे यात्री ठिठुरते नजर आए। हालांकि रेलवे ने यात्रियों को ट्रेनों की जानकारी देने के लिए विशेष प्रबंध किए थे। वहीं, स्टेशन पर सहायता केंद्र भी स्थापित किया गया था। बावजूद इसके यात्री काफी परेशान नजर आए। कोहरे की वजह से ट्रेन नंबर 12715 नांदेढ़-अमृतसर सचखंड एक्सप्रेस 14 घंटे की देरी से गंतव्य स्टेशन पर पहुंची।

ये ट्रेनें हुआ लेट
इसी प्रकार ट्रेन नंबर 15211 दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस 40 मिनट, 14645 जैसलमेर-जम्मूतवी शालीमार एक्सप्रेस 1.20 घंटे, 12013 नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस 1.20 घंटे, 12903 मुंबई-अमृतसर गोल्डन टेंपल मेल 1.10 घंटे, 22125 नागपुर-अमृतसर एसी एक्सप्रेस 6 घंटे, 20807 विशाखापट्नम-अमृतसर 4 घंटे, 11077 पूने-जम्मूतवी 30 मिनट, 12413 अजमेर-जम्मूतवी पूजा एक्सप्रेस 4 घंटे, 04504 लुधियाना-अंबाला 20 मिनट, 12716 अमृतसर-नांदेढ़ सचखंड एक्सप्रेस 9.30 घंटे, 12498 अमृतसर-नई दिल्ली शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस 20 मिनट, 14735 श्रीगंगानगर-अंबाला 20 मिनट, 12752 जम्मूतवी-नांदेढ़ 7.30 घंटे, 14034 कटरा-दिल्ली जम्मू मेल 30 मिनट, 14610 कटरा-ऋषिकेश हेमकुंट एक्सप्रेस 20 मिनट, 12414 जम्मूतवी-अजमेर जम्मू मेल 8 घंटे, 18309 संभलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस 30 मिनट, 14681 नई दिल्ली-जालंधर 20 मिनट, 04502 ऊना हिमाचल-सहारनपुर 20 मिनट, 15012 चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस 20 मिनट, 22424 अमृतसर-गोरखपुर सुपरफास्ट 1.30 घंटे, 22440 कटरा-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस 20 मिनट से स्टेशन पर पहुंचीं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com