हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग से ठीक 3 दिन पहले डेरामुखी राम रहीम जेल से बाहर आ गया है। सरकार ने राम रहीम को 20 दिन की पैरोल दी है। लगातार सवाल उठने के बाद भी हरियाणा सरकार ने राम रहीम को पैरोल की इजाजत दी है। उधर बुधवार सुबह-सुबह रोहतक की सुनारिया जेल से गुरमीत राम रहीम बाहर निकला है। मंगलवार शाम को भाजपा सरकार ने पैरोल को मंजूरी दी थी।
जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह-सुबह यूपी के बागपत के बरनावा आश्रम की तरफ डेरामुखी का काफिला निकला है। फिलहाल वह 20 दिन आश्रम में रहेगा। चुनाव को देखते हुए कंडीशन के साथ पैरोल दी गई है।
शर्तों के साथ दी गई पैरोल
रामरहीम ने जब पैरोल मांगी थी तो सरकार ने चुनाव आयोग से मंजूरी मांगी थी। इस दौरान आयोग ने शर्तों के साथ पैरोल देने के लिए हरियाणा सरकार को कहा था। इस दौरान आयोग ने शर्तों में कहा कि राम रहीम हरियाणा चुनाव में प्रचार नहीं करेगा, साथ ही हरियाणा में भी नहीं रहेगा और सोशल मीडिया पर वीडियो नहीं डालेगा।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
