हरियाणा के झज्जर में चल रहे पशु मेला में मुर्रा नस्ल के भैंसों की चर्चा है। 3 दिन के लिए लगे इस मेले में एक से बढ़कर एक भैंसे और बाकी जानवर पहुंचे हैं, जिनकी कीमत लग्जरी गाड़ियों से भी कहीं ज्यादा बताई जा रही है। 20 से 25 करोड़ रुपए की कीमत लगने के बाद भी मालिक इन्हें बेचने को तैयार नहीं हैं।
मेले में पानीपत से आए भैंसे शंहशाह, कुरुक्षेत्र के सम्राट और कैथल के सुल्तान को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है। लोग इसके साथ सेल्फी लेने के लिए लोग उतावले हैं।
हरियाणा के लगा पशु मेला, 25 करोड़ के भैंसे ‘शहंशाह’ पर टिकी सबकी नजरें
सम्राट:मुर्रा नस्ल के इस भैंसे की ऊंचाई 5 फीट 7 इंच है। इसकी कीमत 25 करोड़ रुपए लग चुकी है। फिर भी कुरुक्षेत्र के सुनारियां गांव के कर्मवीर इसे बेचने के लिए तैयार नहीं है।
ब्लैक गोल्ड शहंशाह:यह भैंसा 15 फीट लंबा और 6 फीट ऊंचाई का है। शहंशाह रोजाना 10 लीटर दूध और आधा किलो घी पीता है। मालिक नरेंद्र ने मुताबिक शहंशाह के लिए 25 करोड़ का ऑफर मिल चुका है, लेकिन वह इसे नहीं बेच रहे हैं।
सुल्तान: कैथल से आया ये भैंसा भी किसी से कम नहीं है। सालभर में 30 हजार सीमेन का डोज देता है, जो 300 रुपए प्रति डोज बिकता है। सुल्तान की कीमत 21 करोड़ रुपए है।
इसके अलावा करनाल के विर्क घोड़ा फार्म से आया घोड़ा सुल्तान भी लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना है। नुकरी नस्ल के इस घोड़े की कीमत 51 लाख लग चुकी है। फिर भी मालिक इसे नहीं बेच रहा है।
ये भी पढ़े: ये है दुनिया का पहला हवाई अड्डा जो ‘भगवान’ के लिए बंद कर देता है अपना रनवे
पशु मेला में दूर-दूर के इलाकों से लोग अपने जानवरों को लेकर पहुंचे हैं। यहां ऊंटों ने करतब दिखाए। मेला में गाय और भैंसों का कैटवॉक भी होगा। इसके लिए स्पेशल रैंप बनाया गया है। इस दौरान विधानसभा स्पीकर कंवरपाल गुज्जर चीफ गेस्ट होंगे।