अभी मंडियों में खरीद के लिए पर्याप्त तैयारियां पूरी नहीं हुई हैं। कहीं बारदाना नहीं पहुंचा है तो कई मंडियों में मूल सुविधाओं का अभाव है। सभी मंडियों में गेहूं उठान को लेकर टेंडर भी नहीं हुए हैं।
गेहूं की सरकारी खरीद मंगलवार से प्रदेश 415 अनाज मंडियों में शुरू होगी। हरियाणा सरकार ने इस बार 75 लाख टन गेहूं खरीद का लक्ष्य रखा है। लेकिन, अभी मंडियों में खरीद के लिए पर्याप्त तैयारियां पूरी नहीं हुई हैं। कहीं बारदाना नहीं पहुंचा है तो कई मंडियों में मूल सुविधाओं का अभाव है। सभी मंडियों में गेहूं उठान को लेकर टेंडर भी नहीं हुए हैं। सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा ने आधी-अधूरी तैयारियों को लेकर सरकार को घेरा है। वहीं, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निदेशक राजेश जोगपाल ने आरोपों से इन्कार किया है।
कैथल जिले की पूंडरी अनाज मंडी में अभी तक कोई तैयारी नहीं दिख रही है। मंडी में फड़ अभी तक तैयार नहीं हैं। मंडी के मुख्य गेट के बाहर सड़क पर सीवरेज का काम चल रहा है, जिससे किसानों और व्यापारियों को आने-जाने में दिक्कतें आ रही हैं। कैथल के 51 अनाज खरीद केंद्रों पर इस बार छह लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए एक करोड़ 20 लाख बैग की जरूरत है, लेकिन एजेंसियों के पास एक करोड़ 45 लाख बैग उपलब्ध हैं। अभी तक मंडियों से गेहूं उठान को लेकर टेंडर नहीं हो पाए हैं। कुरुक्षेत्र में भी आधी-अधूरी तैयारियों व अव्यवस्थाओं के बीच मंगलवार से खरीद शुरू होगी। जिले के 23 खरीद केंद्रों पर बारदाने की 10 हजार गांठें पहुंचाई गई हैं।
पानीपत के खरीद केंद्रों पर मूल सुविधाओं का संकट
पानीपत में गेहूं की खरीद के लिए 12 केंद्र बनाए गए हैं। मंडियों में व्यवस्था काफी हद तक हो चुकी है, लेकिन खरीद केंद्रों पर अभी मूलभूत समस्याएं बनी हुई हैं। खरीद केंद्रों पर झाड़ू भी नहीं लगी है। अधिकारियों का दावा है कि बारदाने की कोई कमी नहीं है। आवश्यकता पड़ने पर बारदाने का और इंतजाम किया जाएगा।
हिसार में अभी खाली नहीं हुए शेड
हिसार जिले में गेहूं खरीद को लेकर मार्केट कमेटी के अधिकारियों ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। हालांकि अभी मंडी में शेड को पूरी तरह खाली नहीं किया गया है। मार्केट कमेटी के मंडी सुपरवाइजर अशोक कुमार ने बताया कि गेहूं खरीद को लेकर सभी तैयारियां हो चुकी है। हिसार की मंडी के अलावा बालसमंद और कैमरी में भी गेहूं की खरीद की जाएगी। फतेहाबाद में लाइटों के प्रबंध अभी कराए जा रहे हैं।
केवल घोषणाएं करने में लगी है प्रदेश सरकार : सैलजा
कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने आरोप लगाया है कि मंगलवार से प्रदेश में गेहूं की खरीद शुरू होनी है पर अभी तक कोई तैयारी नहीं है, बारदाना और गेंहू उठान के लिए अभी तक टेंडर तक जारी नहीं किए गए हैं। मंडियों में न तो पीने के पानी का उचित प्रबंध हैं और न ही स्ट्रीट लाइटें ठीक की गई हैं। प्रदेश सरकार अभी तक केवल घोषणाएं करने में लगी है, जबकि धरातल पर कुछ भी नजर नहीं आ रहा है। सरकार को इस दिशा में कठोर कदम उठाना चाहिए और किसानों की सुविधाओं को ध्यान में रखना चाहिए।
दो-तीन जिलों में उठान का टेंडर होना बाकी : जोगपाल
राजेश जोगपाल ने बताया कि राज्य में बारदाने की कमी नहीं है। दो-तीन जिलों को छोड़ बाकी सभी जगह उठान के टेंडर फाइनल हो चुके हैं। सिर्फ दरें राज्य समिति की ओर से स्वीकृत की जानी हैं। जब तक नया टेंडर नहीं होता, तब तक पुराने टेंडर का ठेकेदार ही उठान जारी रखेगा। उन्होंने बताया कि सरकार ने खरीद सीजन के लिए 6653.44 करोड़ रुपये की कैश क्रेडिट लिमिट की स्वीकृति दे दी है। बैंकर्स को निर्देश दि गए हैं कि मंडियों से निकासी गेट पास जारी होने के 48 से 72 घंटे के अंदर किसानों के खाते में भुगतान कर दिया जाए। राजेश जोगपाल ने सोमवार को खरीद एजेंसियों एफसीआई, हैफेड और वेयर हाउस कार्पोरेशन के अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की।