नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ कांग्रेस का विरोध बढ़ता जा रहा है. कांग्रेस ने कहा है कि पंजाब के बाद पार्टी मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ विधानसभा में सीएए के खिलाफ प्रस्ताव लाएगी.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने रविवार को कहा कि पंजाब के बाद, हम राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ एक प्रस्ताव लाने के बारे में सोच रहे हैं.
हम साफ संदेशा देना चाहते हैं कि सरकार इस अधिनियम पर पुनर्विचार करे. पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार ने सीएए के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया है. बता दें कि पंजाब, मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है.