तमिलनाडु में रिजनल, अंग्रेजी के साथ हिंदी भाषा की पढ़ाई का प्रस्ताव मचे बवाल के बीच सरकार की ओर से सफाई दी गई है. केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सफाई देते हुए कहा कि हम किसी पर कोई भाषा थोपना नहीं चाहते हैं. उन्होंने कहा, ”नई शिक्षा नीति के लिए बनाई गई समिति ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है लेकिन सरकार ने कोई निर्णय नहीं लिया है. पब्लिक फ़ीड बैक के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा. लेकिन ये असमंजस ग़लत है कि किसी भाषा विशेष को अन्य भाषाओं पे थोपा जाएगा. मोदी सरकार सभी भाषाओं के विकास की नीति रखती है