हम कश्मीर में पाकिस्तानी आतंकवादियों से लड़ें या फिर दिल्ली में केजरीवाल जैसे आतंकवादियों से: प्रवेश वर्मा

भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रवेश वर्मा लगातार  विवादित बयान दे रहे हैं. बुधवार को बीजेपी सांसद का एक बयान सामने आया है, जिसमें वह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तुलना एक आतंकी से कर रहे हैं. मादीपुर की एक सभा में प्रवेश वर्मा ने कहा कि देश में अरविंद केजरीवाल जैसे नटवरवाल और आतंकवादी हैं.

प्रवेश वर्मा की ओर से इससे पहले शाहीन बाग पर विवादित बयान दिया गया था. अब मादीपुर की एक सभा में प्रवेश वर्मा ने कहा, ‘…केजरीवाल जैसे नटवरलाल…केजरीवाल जैसे आतंकवादी देश में छुपे बैठे हैं. हमें तो सोचने पर मजबूर होना पड़ता है हम कश्मीर में पाकिस्तानी आतंकवादियों से लड़ें या फिर केजरीवाल जैसे आतंकवादियों से इस देश में लड़ें’.

दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, विवादित बयानों का सिलसिला तेज हो रहा है. प्रवेश वर्मा ही लगातार ऐसे बयान दे रहे हैं जो सुर्खियां बटोर रहे हैं. मंगलवार को ही प्रवेश वर्मा ने कहा था कि शाहीन बाग में जो प्रदर्शनकारी बैठे हैं वो कल आपके घर में घुस जाएंगे और आपकी मां-बहनों के साथ रेप करेंगे. दिल्ली में अब कश्मीर जैसे हालात बनाए जा रहे हैं.

प्रवेश वर्मा ने बुधवार सुबह ही ट्वीट कर दावा किया था कि उन्हें एक धमकी भरा फोन आया है. एक स्क्रीनशॉट साझा करते हुए बीजेपी सांसद ने लिखा था कि उन्हें रवांडा से धमकी भरा फोन आया है, इसकी उन्होंने पुलिस में शिकायत भी कर दी है. दिल्ली पुलिस ने इस शिकायत के बाद जांच भी शुरू कर दी है.

बता दें कि सिर्फ प्रवेश वर्मा ही नहीं उनके अलावा भी कई नेता ऐसे भड़काऊ बयान दे चुके हैं. दिल्ली से ही बीजेपी के उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने एक ट्वीट में शाहीन बाग को मिनी पाकिस्तान बताया था, जिसके बाद चुनाव आयोग ने एक्शन लेते हुए उनपर 48 घंटे का बैन लगाया था.

उनके अलावा केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी एक जनसभा में विवादित नारे लगवाए थे, जिसपर विपक्ष ने हंगामा किया था. अनुराग ठाकुर ने दिल्ली की एक रैली में ‘देश के गद्दारों को, गोली मारो….’ जैसे नारे लगवाए थे. जिसके बाद चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस सौंपा है और जवाब मांगा है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com