‘हमें तैयार रहना चाहिए कि अगली पीढ़ी CAA के आंदोलन को आगे ले जाए: ममता बनर्जी

तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कहा है कि उनकी पार्टी माटी (मिट्टी) को बांटने की कभी इजाजत नहीं देगी. उन्होंने नागरिकता संशोधन क़ानून (CAA),  राष्ट्रीय आबादी रजिस्टर (NPR) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) का विरोध करने वाले पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं और छात्रों का हौसला बढ़ाते हुए ये बात कही.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पार्टी की युवा इकाई की ओर से आयोजित छात्र परिषद के कार्यक्रम में कहा, ‘पिछले दस दिनों में तृणमूल कार्यकर्ताओं ने NRC, NPR और CAA के खिलाफ धरना दिया है. कॉलेज गेट पर आप विरोध कर रहे हो. मैं आपको धन्यवाद देना चाहती हूं. धरना जारी है, अब महिला मोर्चा भी इसमें शामिल हो गया है.’

ममता बनर्जी ने कहा, 28 जनवरी से ट्रेड यूनियन भी विरोध प्रदर्शन में जुड़ जाएंगी. सरस्वती पूजा के बाद तृणमूल कांग्रेस पार्टी जिलावार इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होगी. ममता बनर्जी ने माध्यमिक बोर्ड परीक्षाओं का हवाला देते हुए कहा कि इसमें माइक्रोफोन्स के इस्तेमाल की इजाजत नहीं होगी तो हम इनका इस्तेमाल नहीं करेंगे.

तृणमूल सुप्रीमो के मुताबिक उनकी पार्टी फ्रंट पर रह कर लीड कर रही है. ममता बनर्जी ने कहा, ‘हमें तैयार रहना चाहिए कि अगली पीढ़ी आंदोलन को आगे ले जाए. छात्र अगुआई कर रहे हैं. वरिष्ठ नेता वापस आ गए हैं. माटी (मिट्टी) को बांटने की हम कतई इजाजत नहीं देंगे.’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com