राजधानी दिल्ली में सात साल पहले निर्भया के साथ हुई दर्दनाक हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि निर्भया के लिए पूरा देश सड़कों पर उतर आया था। उस घटना को अब कई साल बीच चुके हैं। हम मानते हैं कि ऐसी घटना को अंजाम देने वालों को इतनी कड़ी सजा दी जाए कि कोई भी ऐसे काम करने से पहले दस बार सोचे।
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने माननीय राष्ट्रपति से निर्भया कांड के दोषी पर किसी तरह का दया भाव न दिखाने की सिफारिश की है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री केजरीवाल ने देश में महिलाओं के साथ होने वाली आपराधिक घटनाओं पर कहा कि यह कानून व्यवस्था की विफलता है। मेरा मानना है कि हमारे समाज को खुद ही अपना आत्मनिरीक्षण करना चाहिए।
मालूम हो कि रविवार को दिल्ली सरकार ने राष्ट्रपति के पास निर्भया कांड में दोषी द्वारा दायर की गई दया याचिका को रद्द करने के लिए लिखित सिफारिश भेजी थी।