केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी ने बयान देते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और उससे जुड़े संगठनों की दिशादृष्टि सिर्फ सरकार गठन तक सीमित नहीं है बल्कि उसका संबंध राष्ट्र निर्माण से है. एक कार्यक्रम के दौरान गडकरी ने ये बयान दिया.
पुणे में आरएसएस की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए गडकरी ने कहा कि हमारी सोच सरकार गठन या किसी को मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री बनाने तक सीमित नहीं है बल्कि हमारी (संघ परिवार की) दिशादृष्टि राष्ट्र के पुनर्निर्माण के लिए काम करने की है. गडकरी ने ये भी कहा कि विचारधारा महत्वपूर्ण है लेकिन मानवीय संबंध हमारे लिए और भी महत्वपूर्ण हैं.