हमारी दिशादृष्टि राष्ट्र के पुनर्निर्माण के लिए काम करने की केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी ने बयान देते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और उससे जुड़े संगठनों की दिशादृष्टि सिर्फ सरकार गठन तक सीमित नहीं है बल्कि उसका संबंध राष्ट्र निर्माण से है. एक कार्यक्रम के दौरान गडकरी ने ये बयान दिया.

पुणे में आरएसएस की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए गडकरी ने कहा कि हमारी सोच सरकार गठन या किसी को मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री बनाने तक सीमित नहीं है बल्कि हमारी (संघ परिवार की) दिशादृष्टि राष्ट्र के पुनर्निर्माण के लिए काम करने की है. गडकरी ने ये भी कहा कि विचारधारा महत्वपूर्ण है लेकिन मानवीय संबंध हमारे लिए और भी महत्वपूर्ण हैं.

 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गडकरी ने ये बयान दिए. जिसमें उन्होंने बीजेपी के विपक्ष द्वारा लगाए गए सत्ता के लालच के आरोपों का जवाब दिया. गौरतलब है कि कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियां बीजेपी पर सत्ता के लालच का आरोप लगाती आई हैं. जिसको लेकर गडकरी ने अपना पक्ष रखा. हालांकी गडकरी ने महाराष्ट्र की वर्तमान राजनीतिक स्थिति के बारे में कोई सीधी टिप्पणी नहीं की. जहां उनकी पार्टी विधानसभा चुनाव में सबसे बड़े दल के रूप में उभरने के बावजूद सरकार नहीं बना पाई.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com