शिवसेना नेता संजय राउत ने सोमवार को इस बात से इनकार कर दिया कि महाराष्ट्र मंत्रिमंडल के विस्तार में उनके भाई सुनील राउत को मंत्री पद नहीं मिलने के बाद वह या उनके परिवार का कोई भी व्यक्ति शिवसेना से नाखुश है।

जब संजय राउत से उनके भाई सुनील राउत को कोई मंत्री पद नहीं मिलने के बारे में पूछा गया, तो संजय ने एएनआई को बताया, ‘मैं और मेरा परिवार हमेशा शिवसेना के साथ हैं। हम ठाकरे परिवार के प्रति वफादार हैं। हमारे परिवार ने राज्य में सरकार के गठन में योगदान दिया है।’
राउत ने कहा, ‘यह तीन पार्टियों की सरकार है, जहां सक्षम लोग पार्टी में हैं। इसलिए कोटा में जो भी दिया जाना है, उसे स्वीकार करना होगा। मुझे खुशी है कि उद्धव ठाकरे राज्य के मुख्यमंत्री हैं।’
उन्होंने कहा, ‘हमने कभी कुछ नहीं मांगा। इसके बजाय, हम पार्टी को देने में विश्वास रखते हैं। मेरे भाई सुनील ने कभी मंत्री पद की मांग नहीं की। कुछ लोग केवल अफवाहें फैला रहे है।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal