पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को ट्वीट कर दावा किया कि कोरोना वायरस के मामले में उनके मुल्क ने बेहतर लड़ाई लड़ी है.
जबकि भारत की हालत काफी खराब है. इमरान खान की ओर से ट्वीट में कहा गया है कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि देश में हमने सख्त लॉकडाउन लगाया.
आपको बता दें कि पाकिस्तान में कोरोना वायरस की लड़ाई पर कई बार अंतरराष्ट्रीय एजेंसियां सवाल उठा चुकी हैं. इस बीच अब इमरान खान ने ये दावा किया है.
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि पाकिस्तान उन शानदार देशों में शामिल है, जहां अस्पतालों में कोरोना पीड़ितों का ख्याल रखा जा रहा है और मौत का आंकड़ा कम है.
इमरान खान ने लिखा कि हमारे पड़ोसी भारत के साथ ऐसा नहीं है. पाकिस्तान में हमने ऐसा इसलिए किया क्योंकि हमने स्मार्ट लॉकडाउन लगाया था. अब इमरान खान की ओर से अपील की गई है कि लोग सरकारी नियमों का पालन करें और ईद तक ऐसे ही रहे.
इमरान ने लोगों से कहा कि सरकार की ओर से कुछ और नियम लाए जाएंगे, जिनका पालन करना होगा. आपको बता दें कि अभी पाकिस्तान में कुल कोरोना केस की संख्या ढाई लाख के करीब है, जबकि 5400 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. पाकिस्तान में 1.80 लाख लोग रिकवर भी हो गए हैं.
आपको बता दें कि भले ही पाकिस्तान के पीएम कम मामले होने का दावा कर रहे हों, लेकिन टेस्टिंग के मामले में पाकिस्तान काफी पीछे है.
पाकिस्तान में अभी सिर्फ 25 हजार टेस्ट रोज किए जा रहे हैं और कुल टेस्ट की संख्या 16 लाख है, जबकि भारत में रोज तीन लाख से अधिक टेस्ट किए जा रहे हैं.