नई दिल्ली। हनीप्रीत के लेकर आये दिन नए नए खुलाशे सामने आते जा रहे है जिसके चलते एक और खुलाशा सामने आया है जिसमे हनीप्रीत का एक तीसरा नाम सामने आया है। इसी नाम पर उसका एक फेसबुक अकाउंट भी है, तीसरे नाम पर ही उसका एक फर्जी सिम कार्ड भी था। हालांकि मिली जानकारी के मुताबिक़ कुछ दिनों पहले उस फेसबुक अकाउंट से हनीप्रीत से जुडी तमाम जानकारियां हटा दी गईं।
सूत्रों के मुताबिक़ मिली जानकारी के अनुसार हनीप्रीत के दो नहीं बल्कि तीन नाम थे जिसमे उनका असली और पहला नाम प्रियंका तनेजा था जो की राम रहीम ने गोद लेने के बाद हनीप्रीत रख दिया था। लेकिन अब एक और नाम का खुलाशा हुआ है जो गुरलीन इंसा बताया जा रहा है बताया जा रहा है की गुरलीन इंसा के नाम से हनीप्रीत ने फेसबुक पर एक अकाउंट भी बनाया हुआ है जो अब डिलीट कर दिया है।
ये भी पढ़े: प्रकृति के सामने बेबस मानव, अमेरिका के तूफान ने ली 28 लोगों की जान
फिलहाल इस नाम में कितनी सच्चाई है इसकी पुलिस जांच कर रही है वही दूसरी तरफ, साइबर एक्सपर्ट यह जांच कर रहें है कि कहीं पुलिस से छिपने के दौरान हनीप्रीत इस फेसबुक अकाउंट की मदद से ऑडियो और वीडियो कॉल्स तो नहीं कर रही थी।