टीम इंडिया के स्विंग के सुलतान भुवनेश्वर कुमार को उनके ही शहर मेरठ की नुपूर नागर ने क्लीन बोल्ड कर दिया है. खबरें है कि टीम इंडिया के इस स्टार तेज गेंदबाज ने बुधवार को ही अपनी ‘बेटर हाफ’ नुपूर नागर से सगाई कर ली है. नोएडा में दोनों के परिवार की मौजूदगी में सगाई की रस्म पूरी की गई. इस दौरान भुवी और नुपुर ने एक दूसरे को अंगूठी पहनाई.
सूत्रों के मुताबिक, भुवी और नुपुर की शादी इसी साल दिसंबर में हो सकती है. नुपूर मेरठ के गंगानगर की रहने वाली हैं और भुवी की पड़ोसी हैं. भुवी के पिता किरन पाल सिंह और नुपुर के पिता यशपाल सिंह नागर पुलिस सेवा से बतौर दरोगा सेवानिवृत्त हुए हैं. भुवी और नूपुर नागर की सगाई के बाद की फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है.
इससे पहले भी भुवनेश्वर ने इंस्टाग्राम पर नुपुर के साथ अपनी एक फोटो शेयर की थी और नुपुर को अपनी ‘बेटर हाफ’ बताया था. भुवी और नुपुर काफी समय से एक-दूसरे को जानते हैं. भुवनेश्वर की होने वाली ‘बेटर हाफ’ पेशे से इंजीनियर हैं और नोएडा में काम करती हैं. उनकी शुरुआती पढ़ाई देहरादून में हुई. फिर मेरठ में मवाना रोड स्थित जेपी एकेडमी में उन्होंने सातवीं से 12वीं क्लास तक पढ़ाई की. 2010 में 12वीं पास करने के बाद नुपुर ने नोएडा से बीटेक की पढ़ाई पूरी की. वह नोएडा में ही जॉब कर रही हैं.
इसे भी देखें:- 30 मिनट की मीटिंग के बाद शिवपाल ने ठुकराया मुलायम का ये बड़ा प्रस्ताव, जानें क्यों..