स्वदेशी समृद्धि कार्ड लॉन्च करेगी पतंजलि, 5 लाख का बीमा मुफ्त

स्वदेशी समृद्धि कार्ड लॉन्च करेगी पतंजलि, 5 लाख का बीमा मुफ्त

स्वदेशी समृद्धि कार्ड लॉन्च करेगी पतंजलि, 5 लाख का बीमा मुफ्त

योगगुरु बाबा रामदेव पतंजलि के कारोबार को लगातार विस्तार दे रहे हैं। ई-कॉमर्स कंपनियों से साझेदारी के बाद अब कंपनी डिजिटल भुगतान के लिए स्वदेशी समृद्धि कार्ड ला रही है। इसे 26 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। इस कार्ड के जरिए लोग विशेष छूट पर पतंजलि के उप्ताद खरीद सकेंगे इसके अलावा कार्ड धारक को 5 लाख रुपये का बीमा भी दिया जाएगा। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरी योजना….स्वदेशी समृद्धि कार्ड लॉन्च करेगी पतंजलि, 5 लाख का बीमा मुफ्त
क्या है स्वदेशी समृद्धि योजना कार्ड

इस योजना के तहत सदस्य बनने वाले ग्राहकों को ‘डेबिट कार्ड’ दिया जाएगा। इसके जरिए पतंजलि के स्टोर, चिकित्सालय और आरोग्य केंद्र में भुगतान कर सकते हैं। इसके लिए प्रत्येक पंजीकृत केंद्रों में पीओएस मशीन की व्यवस्था की जाएगी। कार्ड पर तिरंगे के साथ योगगुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण की तस्वीर भी होगी।
मिलेगा कैशबैक

पतंजलि की ओर से कहा गया है कि स्वदेशी समृद्धि कार्ड से उत्पादों की खरीद पर 5 से 10 फीसदी तक विशेष छूट (कैश बैक) दिया जाएगा।
कार्ड बनवाने का चार्ज

यह कार्ड बनवाने के लिए आपको 150 रुपये देने होंगे। इसके अलावा वार्षिक रख-रखाव और नवीनीकरण शुल्क के रूप में 20 रुपये देने होंगे।
टॉप-अप पर स्वदेशी निष्ठा राशि

कार्ड को पहली बार न्यूनतम 1000 रुपये से टॉप अप करना होगा और इसमें मिनिमम बैलेंस 500 रुपये होनी चाहिए। 4000 रुपये तक टॉप-अप पर सदस्यों को 5 फीसदी स्वदेशी निष्ठा राशि दी जाएगी। 4000 से 5000 तक के टॉप-अप पर 6 फीसदी और इससे अधिक राशि टॉप-अप पर 7 फीसदी स्वदेशी निष्ठा राशि मिलेगी। यानी यदि आप 1000 रुपये अपने कार्ड पर जमा कराते हैं तो आपको 1050 रुपये का बैलेंस मिलेगा।
प्रतिदिन खरीद की अधिकतम सीमा

इस कार्ड के जरिए एक दिन में 9,999 रुपये की खरीदारी कर सकते हैं।
कार्डधारकों का बीमा

स्वदेशी समृद्धि कार्ड धारकों को स्वदेशी निष्ठा सहयोग योजना के तहत बीमा कवर दिया जाएगा। कार्ड धारक या कार्ड धारक के नोमिनी व्यक्ति की आकस्मिक मृत्यु पर 5 लाख रुपये और स्थायी विकलांगता पर ढाई लाख रुपये का सहयोग पतंजलि की ओर से किया जाएगा।
बीमा के लिए यह शर्त

बीमा का लाभ केवल उन्हीं ग्राहकों को मिलेगा जो छह महीने में कम से कम 6 हजार रुपये की खरीदारी इस कार्ड से करेंगे।
बड़ा है प्रॉजेक्ट

पतंजलि का लक्ष्य इस योजना के तहत 5 करोड़ लोगों को जोड़ने का है। बाबा रामदेव ने पिछले दिनों कहा कि उनका लक्ष्य अगले 50 सालों में पतंजलि को सबसे बड़ी कंपनी बनाना है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com