भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य और वर्ल्ड कप मेंं शानदार प्रदर्शन वाली बल्लेबाज स्मृति मंधाना की पूरे देश में तारीफ हो रही है. हम आपको बता रहे हैं मंधाना से जुड़ी बातें.
मंधाना ने अपनी चोट से उबर कर इस टूर्नामेंट में शानदार वापसी की है. पूरे देश में क्रिकेट के फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.
बता दें कि मंधाना का जन्म 18 जुलाई 1996 को मुंबई में हुआ था. वो अभी 20 साल की हैं.
मंधाना जब 2 साल की थीं तब उनका परिवार मुंबई से सांगली शिफ्ट हो गया और वहीं से उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की.
मंधाना के पिता और भाई दोनों डिस्ट्रिक्ट लेवल के क्रिकेटर रहे हैं. और तभी से क्रिकेट में उनका इंटरेस्ट पैदा हुआ.
9 साल की उम्र में उन्हें महाराष्ट्र की अंडर-15 टीम के लिए चुना गया. जब वो 11 साल की हुईं तब उन्हें महाराष्ट्र की अंडर-19 टीम के लिए चुन लिया गया.
इलायची और दूध के सेवन से बढ़ती है बच्चो की आँखों की रौशनी
साल 2013 में वेस्ट जोन अंडर- 19 टूर्नामेंट में स्मृति ने वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाकर सनसनी मचाई थी. स्मृति ने 150 बॉल पर 224 रन बनाए थे.
मंधाना ने अपना पहला टेस्ट मैच वर्मस्ली पार्क में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. उन्होंने अपनी टीम को क्रमशः अपनी पहली और दूसरी पारी में 22 और 51 रन बनाकर मैच जीतने में मदद की थी.
मंधाना ने अपना पहला टेस्ट मैच वर्मस्ली पार्क में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. उन्होंने अपनी टीम को क्रमशः अपनी पहली और दूसरी पारी में 22 और 51 रन बनाकर मैच जीतने में मदद की थी.
इसके जवाब में सहवाग ने कहा कि ‘वह स्मृति का ही पहला वर्जन है और बहुत खास है. कोई भी भारतीय जो खेलों को पसंद करता हैं, उसे स्मृति पर गर्व होगा. स्मृति और उसकी टीम को शुभकामनाएं.’ (तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट से ली गई हैं)
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal