
अमेरिका में कैलिफोर्निया की जिला अदालत में ट्रंप के वकील ने दो मामले फाइल किए हैं। इसके तहत जब एक समझौते के मुताबिक अभिनेत्री स्टॉर्मी डेनियल्स को एक लाख 30,000 डॉलर का भुगतान उन्हें खामोश रहने के लिए कर दिया गया था तो उन्होंने यह चुप्पी क्यों तोड़ी। समझौते के इस उल्लंघन के चलते नियमानुसार पोर्न स्टार को हर नुकसान के एवज में 10 लाख डॉलर का जुर्माना अदा करना होगा।
एक तरफ ट्रंप के वकील इस पूरे मामले पर कानूनी तैयारियां कर रहे हैं और दूसरी तरफ पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स ने आरोप लगा दिया है कि उन्हें धमकियां मिल रही हैं। पोर्न अभिनेत्री के वकील माइकल एवनट्टी ने बताया कि उनकी मुवक्किल को शारीरिक नुकसान पहुंचाने की धमकियां दी गई हैं।
हालांकि उन्होंने इस बारे में कोई विवरण मुहैया नहीं कराया है। उन्होंने यह भी नहीं बताया कि धमकी देने वाले कौन लोग हैं और क्या वे लोग राष्ट्रपति के दफ्तर, ट्रंप अभियान टीम अथवा ट्रंप संगठन से जुड़े हुए हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal