स्टॉक मार्किट: शुरुआती कारोबार ने पकड़ी रफ्तार, भारती एयरटेल, ONGC और NTPC के शेयर में सबसे ज्यादा बढ़त

भारतीय शेयर बाजार बुधवार को बढ़त के साथ खुले हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को 49,763.93 पर खुला। शुरुती कारोबार में यह 0.27 फीसद या 135.87 अंक की बढ़त के साथ 49,652.98 पर ट्रेड करता दिखाई दिया। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स अधिकतम 49,795.19 अंक तक गया, जो सर्वकालिक उच्चतम स्तर है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 में तेजी और 14 में गिरावट देखने को मिली। सबसे अधिक तेजी भारती एयरटेल में 3.38 फीसद, ओएनजीसी में 3 फीसद और एनटीपीसी में 2.99 फीसद देखने को मिली।

उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी बुधवार को 14,639.80 पर खुला। शुरुआती कारोबार में निफ्टी 0.48 फीसद या 70.25 अंक की तेजी के साथ 14,633.70 पर ट्रेड करता देखा गया। शुरुआती कारोबार में निफ्टी के 50 शेयरों में से 34 शेयर हरे निशान पर और 16 शेयर लाल निशान पर ट्रेड करते देखे गए। शुरुआती कारोबार में निफ्टी के शेयरों में सबसे अधिक तेजी बीपीसीएल में 4.58 फीसद, भारती एयरटेल में 4.51 फीसद और आईओसी में 3.62 फीसद देखी गई।

सेक्टोरल सूचकांकों का हाल

शुरुआती कारोबार में बुधवार को कुल 11 सेक्टोरल सूचकांकों में से 4 लाल निशान पर और 7 हरे निशान पर दिखाई दिये। सूचकांकों में से निफ्टी बैंक में 0.41 फीसद, निफ्टी ऑटो में 0.56 फीसद, निफ्टी एफएमसीजी में 0.54 फीसद, निफ्टी मीडिया में 0.90 फीसद, निफ्टी मेटल में 0.66 फीसद, निफ्टी पीएसयू बैंक में 1.10 फीसद और निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.22 फीसद की तेजी दर्ज की गई। वहीं, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.12 फीसद, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज 25/50 में 0.10 फीसद, निफ्टी आईटी में 0.01 फीसद और निफ्टी फार्मा में 0.08 फीसद की गिरावट देखी गई। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com