दिग्गज फुटबॉल प्लेयर डिएगो माराडोना तीन दिन के भारत दौरे पर आए हुए हैं। अर्जेन्टीना का यह स्टार फुटबॉलर दूसरी बार कोलकाता पहुंचा। इससे पहले माराडोना साल 2008 में कोलकाता आए थे। सोमवार को कोलकाता में आयोजित एक समारोह में माराडोना ने कहा, ‘मैं फुटबॉल का भगवान नहीं हूं, बल्कि मैं खुद को एक आम फुटबॉलर मानता हूं।
माराडोना सोमवार को मदर टेरेसा द्वारा स्थापित मिशनरी ऑफ चैरिटी भी पहुंचे और वहां पर उन्होंने कई युवा फुटबॉलर से भी मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं दूसरी बार कोलकाता आकर बेहद खुश हूं। आप सभी के इस प्यार के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।
मंगलवार को माराडोना कोलकाता में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली द्वारा आयोजित एक प्रदर्शनी मैच में माराडोना फुटबॉल भी खेलेंगे।
माराडोना के तय कार्यक्रम के मुताबिक माराडोना अपने इस दौरे के आखिरी दिन कोलकाता घूमने वाले हैं। इस दौरान वो युवा फुटबॉलरों से भी मुलाकात करेंगे।
माराडोना ने कहा कि भारत फुटबॉल के प्रति जुनूनी देश है और मैं प्रशंसकों की नई पीढ़ी से मिलने के लिए उत्सुक हूं।
माराडोना खाने-पीने के शौकीन हैं इसलिए वो न्यूटाउन राजरहाट स्थित जिस होटल में ठहरे हैं, वहां पर उनके लिए खासतौर पर अमेरिकी शेफ रहा है। माराडोना को खाने में मुख्य रूप से बीफ और स्टेक पसंद है जिसके लिए होटल में खास तैयारी की गई है।