शेयर बाजार भले ही उछाल के साथ खुला हो, लेकिन सर्राफा बाजार अपने धीमे रुख पर अभी भी बरकार है। दिसंबर से गिरावट का मुंह देख रहा सोना 176 रुपये सस्ता हुआ, जिसका दाम 28453 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। लेकिन, चांदी 590 रुपये की भारी गिरावट के 40840 रुपये प्रति किलो के स्तर पर खुली। 
अब जेब पर पड़ेगी असर, आपके पास है कार और बाइक तो 1 अप्रैल से लगने वाली है चपत
 
महिला दिवस पर वोडाफोन दे रहा है 2 जीबी फ्री डाटा, ऐसे करें एक्टिवेट
सोने और चांदी के दामों का हाल गुरुवार को भी मार्केट खुलने के साथ कुछ ऐसा ही था। जहां सोना 112 रुपये सस्ता होते हुए 28639 रुपये प्रति दस ग्राम के दाम पर रहा था, वहीं चांदी 454 रुपये सस्ती होती हुई 41489 रुपये पर पहुंच गई थी।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
