सोनी ने लॉन्च किए दमदार स्मार्टफोन Xperia XZ1,XZ1 Compact और XA1 Plus

सोनी ने लॉन्च किए दमदार स्मार्टफोन Xperia XZ1,XZ1 Compact और XA1 Plus

सोनी ने बर्लिन में चल रहे IFA 2017 में तीन नए स्मार्टफोन पेश किए हैं जिनमें Sony Xperia XZ1, Xperia XZ1 Compact और Xperia XA1 Plus शामिल हैं। सोनी के इन तीनों स्मार्टफोन में मोशनआई कैमरा, 3डी इमेज सेंसिंग, हाई-रेज ऑडियो और एचडीआर डिस्प्ले फीचर दिए गए हैं।सोनी ने लॉन्च किए दमदार स्मार्टफोन  Xperia XZ1,XZ1 Compact और XA1 Plus

साथ ही ये तीनों फोन एंड्रॉयड ओरियो 8.0 के साथ ही बाजार में आएंगे। तो आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन की अन्य खासियत और कीमत।सबसे पहले Sony Xperia XZ1 की स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें मेटल यूनीबॉडी है। फोन में 5.2 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए 540 जीपीयू, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

फोन में 19 मेगापिक्सल का मोशन आई सेंसर कैमरा है जो 4के वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। फ्रंट कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। फोन सिंगल और डुअल सिम वेरियंट में आएगा। फोन में फिंगरप्रिंट भी है जो पावर बटन में है। इसके अलावा फोन में 2700 एमएएच की बैटरी है जो क्विक चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

जबरदस्त कैमरे के साथ भारत में लॉन्च हुआ Moto G5S प्लस

Sony Xperia XZ1 Compact की स्पेसिफिकेशन
इस फोन में 4.6 इंच की एचडी डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए 540 जीपीयू, 4 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज है जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 19 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, 18 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसमें 2,700mAh की बैटरी है जो क्विक चार्जिंग को सपोर्ट करती हैं। यह फोन ब्लैक, व्हाइट, हॉरिजिन ब्लू और ट्वाइलाइट पिंक कलर वेरियंट में आएगा।Sony Xperia A1 Plus की स्पेसिफिकेशन और फीचर
इस फोन में 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले, ऑक्टाकोर मीडियाटेक हीलियो पी20 प्रोसेसर, ग्राफिक्सल के लिए माली टी-880 एमपी2 जीपीयू, 4 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज है जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 23 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन सेंसर है। यह व्हाइट, ब्लैक और गोल्ड रंग में उपलब्ध होगा। फोन में 3420 एमएएच की बैटरी है जो क्विक चार्जिंग को सपोर्ट करती है। अगली स्लाइड मे जानें फोन की कीमत।

फोन की कीमतों की बात करें तो Sony Xperia XZ1 और Xperia XZ1 Compact की कीमत क्रमशः 699.99 डॉलर यानी करीब 45,000 रुपये होगी और 599.99 डॉलर यानी करीब 38,500 रुपये है। वहीं Xperai A1 Plus की कीमत का अभी खुलासा नहीं हुआ है। ये तीनों फोन इसी महीने के अंत तक मार्केट में आ सकते हैं।
 

 

 

 

 
 
 
 

 

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com