सैमसंग 11 फरवरी को गैलेक्सी फोल्ड के अपग्रेडेड वेरिएंट को लॉन्च करेगा

कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग (Samsung) 11 फरवरी के दिन ‘Unpacked 2020’ इवेंट के दौरान नई स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च करने वाली है।

कंपनी ने इस इवेंट को लेकर अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर टीजर जारी किया है, जिसमें कार्यक्रम की तारीख का खुलासा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस इवेंट में गैलेक्सी एस20 या एस11 को ग्लोबल लेवल पर उतारा जाएगा। हालांकि, सैमसंग ने गैलेक्सी की नई सीरीज के स्मार्टफोन, कीमत, लॉन्चिंग डेट और स्पेसिफिकेशन की आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है।

सैमसंग 11 फरवरी के दिन गैलेक्सी फोल्ड के अपग्रेडेड वेरिएंट को लॉन्च कर सकता है। हालांकि, अब तक कंपनी अगामी फोन की लॉन्चिंग को लेकर ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की है। अन्य रिपोर्ट के आधार पर कहा जा सकता है कि यूजर्स को इन सभी डिवाइसेज में 3डी सॉनिक मैक्स फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट मिलेगा, जो एक बार दो फिंगर्स को स्कैन करता है।
कुछ दिनों पहले अमेरिका के एक टेक्नोलॉजी ब्लॉगर ने दावा किया था कि आने वाले फ्लैगशिप डिवाइस में लोगों को तीन स्क्रीन साइज मिलेंगे, जिनमें सबसे छोटा 6.2 या 6.4 इंच होगा। इसके अलावा लोगों को मिड रेंज में 6.7 इंच का स्क्रीन साइज मिल सकता है।
लीक रिपोर्ट के अनुसार, यूजर्स को इन अगामी डिवाइसेज में 5जी कनेक्टिविटी और एलटीई तकनीक मिलेगी। साथ ही 5जी डिवाइसेज में 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया जाएगा। वहीं, दूसरी तरफ कंपनी इस इवेंट में गैलेक्सी फोल्ड 2 को भी पेश कर सकती है। हालांकि, इस फोन की कीमत पहले लॉन्च हुए फोल्ड से कम होगी।
सैमसंग ने शनिवार (चार जनवरी 2020) को गैलेक्सी नोट 10 लाइट और एस 10 लाइट स्मार्टफोन पर से पर्दा उठाया था। यूजर्स को इन दोनों स्मार्टफोन में दमदार प्रोसेसर, कैमरा, एचडी डिस्प्ले और बिग बैटरी का सपोर्ट मिला हैं। हालांकि, कंपनी ने अब तक दोनों डिवाइसेज की कीमतों का खुलासा नहीं किया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com