सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 प्रो और ऑन5 प्रो लॉन्च, जाने कीमत

सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 प्रो और ऑन5 प्रो लॉन्च, जाने कीमत सैमसंग ने ऑन सीरीज में अपने नए स्मार्टफोन गैलेक्सी ऑन7 प्रो और गैलेक्सी ऑन5 प्रो लॉन्च कर दिए हैं। ये दोनों फोन पिछले साल लॉन्च हुए गैलेक्सी ऑन7 और गैलेक्सी ऑन5 के अपग्रेडेड फोन हैं। सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 प्रो और गैलेक्सी ऑन5 प्रो ब्लैक और गोल्ड कलर वेरिएंट में क्रमशः 11,190 रुपये व 9,190 रुपये में मिलेंगे।

सैमसंग के ये दोनों स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर अमेज़न इंडिया पर उपलब्ध होंगे। इन दोनों फोन के साथ कई ऑफर भी मिलेंगे। इनमें 6,000 रुपये की कीमत वाला थॉमस कुक का हॉलीडे ऑफर और आइडिया प्रीपेड यूज़र के लिए 12 महीने तक 343 रुपये में 2 जीबी डेटा+200 मिनट+200 एसएमएस या 494 रुपये में 3 जीबी डेटा+300 मिनट+ 300 एसएमएस ऑफर भी मिलेगा।

सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 प्रो और ऑन5 प्रो में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। दोनों फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलते हैं। सैमसंग के इन स्मार्टफोन में 2 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। डुअल सिम सपोर्ट वाले ये फोन वीओएलटीई के साथ 4जी एलटीई कनेक्टिविटी से लैस हैं। इन फोन में ओपेरा मैक्स का अल्ट्रा डेटा सेविंग मोड दिया गया है जिसे लेकर यूज़र से वादा किया गया है कि वे 50 प्रतिशत तक डेटा बचाने के साथ एस बाइक मोड को भी इनेबल कर सकेंगे।
 

सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 प्रो के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच (1280 x 720 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 1.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाडकोर स्नैपड्रैगन 410 (एमएसएम8916) प्रोसेसर है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 306 है। इस स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश, अपर्चर एफ/2.1 और 1080 पिक्सल वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। फोन का डाइमेंशन 151.8 x 77.5 x 8.2 एमएम और वज़न 172 ग्राम है। 4जी एलटीई के अलावा स्मार्टफोन 3जी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस/ग्लोनास जैसे फीचर सपोर्ट करता है। फोन को पावर देने का काम करेगी 3000 एमएएच की बैटरी।

अब बात सैमसंग गैलेक्सी ऑन5 प्रो की। इस फोन में 5 इंच (1280 x 720 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन का एचडी डिस्प्ले है। इस स्मार्टफोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर एक्सीनॉस 3475 प्रोसेसर है। ग्राफिक्स के लिए माली-टी720 जीपीयू है। एलईडी फ्लैश, अपर्चर एफ/2.2 और 1080 पिक्सल वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। फोन का डाइमेंशन 142.3 x 72.1 x 8.5 मिलीमीटर और वज़न 149 ग्राम है।  4जी एलटीई के अलावा स्मार्टफोन में 3जी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस/ग्लोनास जैसे फीचर मौज़ूद है। फोन को पावर देने का काम करेगी 2600 एमएएच की बैटरी।

 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com