दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद भारतीय शेयर बाजार सुस्त कारोबार के साथ बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 20 अंक की बढ़त के साथ 35556 के स्तर पर और निफ्टी सपाट होकर 10806 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स 1.19 फीसद औस स्मॉलकैप 1.32 फीसद की कमजोरी के साथ कारोबार कर बंद हुआ है।
PSU बैंक के शेयर्स में खरीदारी
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो ऑटो, एफएमसीजी, आईटी, मेटल और फार्मा गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। बैंक (0.23 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.18 फीसद), फार्मा (0.19 फीसद), पीएसयू बैंक (0.74 फीसद) और स्मॉलकैप (0.08 फीसद) की बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुआ है।
एनटीपीसी टॉप गेनर
निफ्टी में शुमार शेयर्स की बात करें तो 22 हरे निशान में और 28 गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा तेजी एनटीपीसी, बीपीसीएल, इंडसइंड बैंक, डॉ रेड्डी और पावर ग्रिड के शेयर्स में हुई है। वहीं, गिरावट टाइटन, जील, टाटा मोटर्स, एमएंडएम और इंफ्राटेल के शेयर्स में हुई है।
शुरुआती मिनटों में
भारतीय शेयर बाजार की आज सुस्त शुरुआत देखने को मिल रही है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 9.82 अंक की बढ़त के साथ 35549 के स्तर पर और निफ्टी 3 अंक की तेजी के साथ 10809 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, नेश्नल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप 0.20 फीसद की कमजोरी और स्मॉलकैप 0.06 फीसद की बढ़त देखने को मिल रही है।
वैश्विक बाजार का हाल
अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़त के चलते तमाम एशियाई बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। जापान का निक्केई 0.21 फीसद की बढ़त के साथ 22806 के स्तर पर, चीन का शांघई 0.55 फीसद की बढ़त के साथ 3180 के स्तर पर, हैंगसैंग 1.23 फीसद की बढ़त के साथ 31504 के स्तर पर और तायवान का कोस्पी 0.08 फीसद की कमजोरी के साथ 2475 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं, बीते सत्र में अमेरिकी बाजार भी मिले जुले संकेतों के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.37 फीसद की बढ़त के साथ 24831 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.17 फीसद की बढ़त के साथ 2727 के स्तर पर और नैस्डैक 0.03 फीसद की कमजोरी के साथ 7402 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।
फार्मा शेयर्स में खरीदारी
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो ऑटो, आईटी, मेटल और पीएसयू बैंक लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। वहीं, बैंक (0.13 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.17 फीसद), एफएमसीजी (0.26 फीसद), फार्मा (0.90 फीसद) और रियल्टी (0.21 फीसद) की बढ़त देखने को मिल रही है।
एशियनपेंट टॉप गेनर
निफ्टी में शुमार शेयर्स की बात करें तो 20 हरे निशान, 29 गिरावट के साथ और एर बिना किसी परिवर्तन के कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी एशियनपेंट, हिंदपेट्रो, वेदांता लिमिटेड, बीपीसीएल और इंडिया बुल्स हाउसिंग फाइनेंस के शेयर्स में देखने को मिल रही है। वहीं, गिरावट भारती एयरटेल, सनफार्मा, टाइटन, टाटा मोटर्स और हीरो मोटो कॉर्प के शेयर्स में है