सूफिया खान देश का नाम रोशन किया 87 दिनों में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

 राजस्थान के अजमेर की रहने वाली सूफिया खान को हाल ही में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डस से नवाजा गया है। उन्हें यह खिताब उनकी बीते वर्ष पूरी की गई उस दौड़ के लिए या गया, जिसमें उन्होंने कश्मीर से कन्याकुमारी तक की यात्रा को 87 दिनों में पूरा किया था।

अपने लिए तो हर कोई जीता है, लेकिन ऐसे कम ही होते हैं जो खुद से बढ़कर देश और देश की एकता के बारे में सोचते हैं। ऐसा ही एक नाम है राजस्थान के अजमेर की रहनी वाली 33 वर्षीय धावक सूफिया खान, जो बीते वर्ष ‘मिशन होप’की वजह से सुर्खियों में थीं। उन्होंने कश्मीर से कन्याकुमारी तक की दूरी 87 दिन, 2 घंटे और 17 मिनट में दौड़कर पूरी की थी।

हाल ही में वह एक बार फिर सुर्खियों में हैं, जब उन्हें उनके इस मिशन की वजह से गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डस से नवाजा गया है।कुछ समय तक एक एयरलाइन कंपनी में नौकरी करने वाली सूफिया ने अपने दौड़ने के जज्बे को पूरा करने के लिए नौकरी छोड़ दी। मकसद था देश के लोगों से मिलकर एकता, भाईचारे, शांति और समानता का संदेश देना। इसी उद्देश्य से गत वर्ष 25 अप्रैल को उन्होंने मिशन होप की शुरुआत की।

उनका लक्ष्य 100 दिनों में कश्मीर से कन्याकुमारी तक देश के 22 शहरों से गुजरना और इस दौरान लोगों से मिलना था। होप यानी कि मानवता (ह्यूमेनिटी), एकता (वननेस), शांति (पीस) और समानता (इक्वेलिटी)। लक्ष्य 100 दिन का था, लेकिन 87 दिन में ही वह इसे पूरा करने में सफल हुईं। इस दौरान वह जिस भी शहर से गुजरीं वहां के लोगों ने उनका और

उनकी इस पहल का स्वागत किया। बकौल सूफिया, उनके लिए इस दौड़ से ज्यादा लोगों से मिलना और उनसे बात करना ज्यादा अहम रहा। वह कहती हैं कि वह जिस भी शहर में गईं वहां के लोग भी उनके साथ दौड़े। लोगों के इस साथ ने उनके हौसले को बढ़ाया, जिसकी बदौलत ही वह अपने लक्ष्य को जल्द हासिल कर पाईं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com