सुशांत सिंह राजपूत मामले में जबसे रिया चक्रवर्ती के खिलाफ FIR दर्ज हुई है, केस में लगातार नया एंगल सामने आ रहा है. बिहार पुलिस मामले की जांच के लिए मुंबई क्राइम ब्रांच के ऑफिस पहुंच चुकी है. इस मामले में अब सुशांत की फैमिली के कानूनी सलाहकार विकास सिंह ने रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी की मांग की है.
विकास सिंह का कहना है कि रिया को गिरफ्तार किया जाना चाहिए. सच जानने के लिए उन्हें कस्टडी में लेकर उनसे पूछताछ जरूरी है. विकास सिंह ने ये भी बताया कि पटना पुलिस पहले सुशांत के पिता की FIR दर्ज करने को तैयार नहीं थी.
इसके बाद सीएम नीतीश कुमार और मंत्री संजय झा के हस्तक्षेप के बाद पटना पुलिस ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ FIR दर्ज की. इससे पहले जब सुशांत का परिवार FIR दर्ज कराना चाहता था तब बिहार पुलिस ने उनसे कहा था कि इस केस में हाईप्रोफाइल लोग शामिल हैं.
विकास ने रिया पर आरोप लगाया कि वे सुशांत को उनके परिवार से दूर कर रही थीं. वे सुशांत को उनके पिता से बात नहीं करने देती थीं. विकास सिंह का दावा है कि उन्होंने फरवरी में ही मुंबई पुलिस को कुछ ना कुछ होने की जानकारी दी थी.
सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई ने भी रिया को जल्द गिरफ्तार किए जाने की मांग की है. मीडिया से बातचीत में नीरज सिंह बबलू ने कहा- रिया के खिलाफ हुई FIR पर हर एंगल से जांच होनी चाहिए. मुझे लगता है कि रिया पर जो भी आरोप लगाए गए हैं वे बिल्कुल सही हैं.
रिया से सुशांत का पहले से संबंध रहा था. रिया ने यकीनन ही पैसे निकाले हैं सुशांत के अकाउंट से. मैं कहता हूं कि रिया की गिरफ्तारी जल्द से जल्द हो. रिया की गिरफ्तारी के बाद हर कोई सामने आ जाएगा.