सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मुंबई पुलिस की जांच पर सवाल उठाए हैं.

महाराष्ट्र बीजेपी के नेता आशीष शेलार ने साथ ही मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है. उन्होंने ट्वीट किया कि तथ्यों में गड़बड़ी, कुछ सवालों के जवाब नहीं, सुशांत सिंह राजपूत केस में ट्विस्ट.
बसपा प्रमुख और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भी सीबीआई जांच की मांग की है. मायावती ने ट्वीट कर लिखा- बिहार मूल के युवा बालीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला रोज नए तथ्यों के उजागर होने व उनके पिता द्वारा पटना पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने से लगातार गहराता जा रहा है.
अब मामले की जांच महाराष्ट्र व बिहार पुलिस द्वारा होने से बेहतर है कि प्रकरण की जांच सीबीआई ही करे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal