राममंदिर को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ पुनर्विचार याचिका न दाखिल करने के सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के एलान का अयोध्या के संतों ने स्वागत किया है। संत-धर्माचार्यों ने मुस्लिम पक्ष के रुख की प्रशंसा करते हुए कहा कि एक बार फिर अयोध्या से सौहार्द का संदेश पूरे विश्व को गया है।
मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी ने भी बोर्ड के फैसले का स्वागत किया है, हालांकि दूसरे पक्षकार हाजी महबूब ने कहा कि वे पुनर्विचार याचिका करने के ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड के निर्णय के साथ हैं।
रामजन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष एवं शीर्ष पीठ मणिरामदास जी की छावनी के महंत नृत्यगोपालदास ने कहा यह अत्यंत गौरवपूर्ण क्षण है और सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के रुख से स्पष्ट हो गया है कि न केवल सुप्रीम कोर्ट, बल्कि पूरा देश राममंदिर के हक में खड़ा है।