थाईलैंड की एक कोर्ट में सुनवाई के दौरान हुई फायरिंग में तीन लोगों की मौत हो गई। मंगलवार को उत्तराधिकार विवाद से संबंधित सुनवाई के दौरान कोर्ट में गोलीबारी हुए दो अधिवक्ताओं सहित तीन लोगों की मौत हो गई। चंथाबुरी की प्रांतीय कोर्ट में एक विवाद पर जारी सुनवाई के दौरान बंदूकधारी ने अदालत में अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।

इसके बाद कोर्ट के एक सुरक्षा गार्ड ने हमलावर को गोली मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। राष्ट्रीय पुलिस कार्यालय के प्रवक्ता क्रिस्साना पत्तानाचारोएन ने बताया है कि हमलावर सहित तीन लेागों की मौत हो गई जबकि अन्य हाथापाई में जख्मी हो गए। उन्होंने बताया है कि मरने वालों में दो वकील हैं और एक शूटर (हमलावर) है। उन्होंने बताया कि इस बात की जांच की जा रही है कि कोर्ट का झगड़ा घातक क्यों हुआ।
पीड़ितों की पहचान जारी नहीं हुई है। कोर्ट की खून सनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। यह घटना बैंकाक से 250 किमी दूर हुई है। थाईलैंड में बड़ी तादाद में लोगों के पास बंदूकें हैं और आपसी विवाद, प्रेम विवाद और व्यापारिक शत्रुता जैसे छोटे छोटे विवादों में अक्सर फायरिंग होती रहती हैं, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal