नगरपालिका और प्रशासन की टीम ने सीवन नदी के किनारे चर्च ग्रांउड के पास ईंट भट्टों के अतिक्रमण हटाया गया। जेसीबी की मदद से कई पक्के मकान भी गिरा दिए गए।
सीहोर में भूमाफिया की अवैध कॉलोनियों को हटाने के बाद अब प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण के हटाने के अभियान की शुरुआत की है। नगरपालिका प्रशासन ने सीवन नदी पर चर्च ग्राउंड के पास बने ईंट भट्टों के अतिक्रमण को सख्ती से हटाया। नपा टीम ने अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी कि अगर, दोबारा अतिक्रमण किया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल, शहर के कस्बा, मंडी और गंज समेत अनेक स्थानों पर अतिक्रमण पैर पसार चुका है। शहर की मुख्य रोड समेत कई सड़कें अतिक्रमण के कारण तंग गलियां बन गईं हैं। ऐसे में शहर में नासूर बन रहे अतिक्रमण को नगरपालिका और प्रशासन की टीम ने सख्ती से हटाने का अभियान छेड़ दिया है।
अभियान के तहत नगरपालिका और प्रशासन की टीम ने सीवन नदी के किनारे चर्च ग्रांउड के पास ईंट भट्टों के अतिक्रमण हटाया गया। जेसीबी की मदद से कई पक्के मकान भी गिरा दिए गए। बता दें कि सीवन नदी के किनारे बने ईंट भट्टों के संचालकों द्वारा नदी से पानी लिया जाता है, साथ ही गंदगी भी फेंकी जा रही थी। इससे नदी में प्रदूषण हो रहा था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal