लखनऊ। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से संबद्ध स्कूल अब जनवरी से फीस कैश में नहीं लेंगे। फीस बैंक खाते में ट्रांसफर करनी होगी। यदि यह संभव नहीं है तो कोई दूसरा कैशलेस विकल्प देना होगा। बोर्ड ने ये निर्देश जारी किए हैं। शिक्षकों को भी वेतन खाते में स्थानांतरित की जाएगी।
सीबीएसई के सचिव जॉसेफ इमैनुएल ने ये निर्देश जारी किए हैं। कहा है कि बोर्ड पहले ही परीक्षा शुल्क, संबद्धता शुल्क और अन्य शुल्क ऑनलाइन ले रहा है। स्कूलों को अब बदलाव करने होंगे। स्कूल टीचर्स की सैलेरी उनके अकाउंट में दी जा रही है।
स्कूल में पहले से टीचर्स की सैलेरी बैंक अकाउंट और फीस ऑनलाइन ही जमा की जा रही है। इसके अलावा स्कूल में होने वाले कॉम्पीटिशंस आदि की फीस भी ऑनलाइन ही ली जाती है। बोर्ड ने स्कूलों को कहा है कि वे पेरेंट्स- टीचर मीट के दौरान कैशलेस के फायदे बताएं।