हाल ही में महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत ने अपने एक बयान में कहा था कि ‘वह कट्टर शिव सैनिक हैं और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेताओं के साथ उनकी कभी नहीं बनी। भले ही हम कैबिनेट में एक-दूसरे के बगल में बैठें, लेकिन बाहर आने के बाद मुझे उल्टी जैसा महसूस होता है।’
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और एनसीपी मुखिया अजित पवार ने कहा है कि महायुति गठबंधन में भाजपा, शिवसेना और एनसीपी के बीच सीटों के बंटवारे पर पहले चरण की बातचीत हो चुकी है। अजित पवार ने कहा कि वह जल्द ही फिर से इस मुद्दे पर बैठक करेंगे और ये तय करेंगे कि कौन सी सीट किसे मिलेगी। जिसके जीतने की चांस ज्यादा होंगे, उसी पार्टी को चुनाव लड़ाया जाएगा और सीट बंटवारे का आधार भी यही होगा।
तानाजी सावंत के बयान पर दी ये प्रतिक्रिया
हाल ही में महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत ने अपने एक बयान में कहा था कि ‘वह कट्टर शिव सैनिक हैं और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेताओं के साथ उनकी कभी नहीं बनी। भले ही हम कैबिनेट में एक-दूसरे के बगल में बैठें, लेकिन बाहर आने के बाद मुझे उल्टी जैसा महसूस होता है।’ तानाजी सावंत के बयान पर काफी हंगामा हुआ और एनसीपी ने शिवसेना नेता तानाजी सावंत को पद से हटाने की मांग कर डाली। अब इसे लेकर एनसीपी प्रमुख अजित पवार का बयान सामने आया है।
अजित पवार ने तानाजी सावंत के बयान पर कहा कि ‘अगर कोई कुछ बोलता है तो मैं उस पर टिप्पणी नहीं करना चाहता। अपनी जन सम्मान यात्रा के शुरुआत में ही मैंने सोच लिया था कि मैं इस दौरान किसी पर टिप्पणी नहीं करूंगा। अगर कोई मेरी आलोचना करता है तो मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता। मैं काम करने में विश्वास रखता हूं।’
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
