हालांकि तीन साल पहले ही चंद्रशेखर राव को बुलेट प्रूफ मर्सडीज बेंज बस दी गई थी, जिसकी कीमत 4 करोड़ रुपये थी. अब जो नई बस जारी होगी, सीएम उसी से राज्‍य का भ्रमण करेंगे. जबकि पुराने मर्सडी बेंज बस को स्‍टैंड बाई पर रखा जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो R&B विभाग ने अधिकारियों के साथ सोमवार को एक बैठक की, जिसमें यह तय किया गया कि नये बुलेट प्रूफ बस के लिए टेंडर जारी किया जाए. R&B के मुख्‍य सचिव सुनिल शर्मा की अध्‍यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया, जिसे इसकी जिम्‍मेदारी दी गई है.

टेंडर फाइनल होने के बाद बस को बनाने में तीन महीने का वक्‍त लगेगा. 7 करोड़ की लागत से बनने वाले बस को ना तो कोई बुलेट भेद सकेगा और ना ही इस पर किसी ग्रेनेड का वार असर करेगा. हालांकि चुनावों के दौरान सीएम हेलिकॉप्टर से दौरा करेंगे. लेकिन जिलों में रुकने की स्थिति में बुलेटप्रूफ बस का इस्तेमाल किया जाएगा.