नागरिकता संशोधन कानून(सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज विपक्षी दलों को आड़े हाथों लिया. अब पीएम मोदी के बयान को लेकर समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पलटवार किया है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी इसका भी स्पष्टीकरण कर दें कि वसुधैव कुटुम्बकम् का क्या होगा? अखिलेश यादव ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ”सीएए ने हमारे संविधान में निहित समानता के अधिकार को नष्ट किया है.”
उन्होंने कहा, ‘‘मैं सभी देशवासियों को आश्वस्त करना चाहता हूं, इन लोगों (विपक्ष) की साजिशों के बावजूद आपका ये सेवक देश के लिए, देश की एकता के लिए, शांति और सद्भाव के लिए जो भी बन सकेगा , करेगा , उससे मैं कभी पीछे नहीं हटूंगा. ’