सियासत का रंग, राजनेताओं ने दीवार से लेकर ड्रेस पर की सिर्फ अपनी मनमर्जी

सियासत का रंग, राजनेताओं ने दीवार से लेकर ड्रेस पर की सिर्फ अपनी मनमर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता शहर में लाल रंग मिटाकर उसे नीले रंग में रंगना शुरू कर दिया है. वाम दल के 34 साल के शासन के अंत के बाद तृणमूल कांग्रेस सरकार ने पूरे कोलकाता को आसमानी रंग से रंगने का अभियान छेड़ रखा है. सरकारी इमारतें, पुल, लाइटें, सब नीले रंग में पुती नजर आ रही हैं. यहां तक सड़क के डिवाइडरों को भी नहीं छोड़ा गया है. वहां भी नीले और सफेद रंग में पेंट किया गया है. ममता के अधिकांश कार्यक्रमों में भी नीले रंग का इस्तेमाल अधिक किया गया था. योजना के तहत पश्चिम बंगाल में अब लाल बत्ती की जगह नीली या हरी या कई रंगों वाली बत्ती का इस्तेमाल किया जाएगा. यहां तक की मुख्यमंत्री भी अपनी गाड़ी पर लाल बत्ती का प्रयोग नहीं करतीं. राज्य परिवहन की बसों में भी नीले और सफेद रंगों का इस्तेमाल होगा.सियासत का रंग, राजनेताओं ने दीवार से लेकर ड्रेस पर की सिर्फ अपनी मनमर्जी

 भगवा रंग के सोफों, चादरों और तौलियों के चलते सुर्खियों में आने के बाद योगी सरकार ने अब सीएम सेक्रेटिएट यानी लाल बहादुर शास्त्री भवन को भी भगवा कर दिया है. आपको बता दें कि इसी भवन से राज्य की सत्ता चलती है. यहीं से राज्य के सभी महत्वपूर्ण विभागों के सचिव, मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री अपना कामकाज संभालते हैं.

सियासत का रंग, राजनेताओं ने दीवार से लेकर ड्रेस पर की सिर्फ अपनी मनमर्जी

 उत्तर प्रदेश में पार्टियों की राजनीति ही नहीं रंगों की राजनीति भी होती रही है. सरकारों के बदलने के साथ-साथ राजधानी का रंग भी बदलता नजर आता है. बीएसपी शासन में साइन बोर्ड, सजावट की लाइटों से लेकर फुटपाथ पर लगी ग्रिल नीली हो गई थी. बीएसपी शासन में नीली रंग की सर्वजन हिताय बस सेवा आई थी.

सियासत का रंग, राजनेताओं ने दीवार से लेकर ड्रेस पर की सिर्फ अपनी मनमर्जी

 सपा सरकार के दौरान लाल और हरे रंगों को यूज दिखता था.अखिलेश राज में लाल और हरे रंग की पट्टी वाली लोहिया ग्रामीण बस सेवा शुरू की गई थी.

सियासत का रंग, राजनेताओं ने दीवार से लेकर ड्रेस पर की सिर्फ अपनी मनमर्जी

 इसी तरह वाममोर्चा को लाल रंग बेहद पसंद है. कहा जाता है कि जब वो पश्चिम बंगाल में शासन में थे तो पूरा शहर लाल रंग में रंगा था. जिसे अब ममता दीदी नीला करा रही हैं.सियासत का रंग, राजनेताओं ने दीवार से लेकर ड्रेस पर की सिर्फ अपनी मनमर्जी

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com