नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म घूमकेतु के चर्चे लंबे समय से हम सभी सुनते आ रहे हैं. इस फिल्म के बनने और रिलीज होने का इंतजार सभी को था.
अब जी 5 पर ये फिल्म रिलीज करने का फैसला किया गया है. घूमकेतु में नवाजुद्दीन संग अनुराग कश्यप, ईला अरुण, रघुबीर यादव, स्वानंद किरकिरे और रागिनी खन्ना ने काम किया है. ये 22 मई को रिलीज होगी.
ये एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है,जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक राइटर की भूमिका निभा रहे हैं. ये राइटर मुंबई शहर में कामयाबी पाने के लिए स्ट्रगल कर रहा है. वहीं अनुराग कश्यप इस फिल्म में पुलिसवाले बने हैं. घूमकेतु का निर्देशन किया है पुष्पेन्द्र नाथ मिश्रा ने और इसका प्रोडक्शन फैंटम फिल्म्स और सोनी पिक्चर्स नेटवर्क तले हुआ है.
घूमकेतु में लीड स्टारकास्ट के अलावा अमिताभ बच्चन, रणवीर सिंह, सोनाक्षी सिन्हा, चित्रांगदा सिंह, लॉरेन गोटलिब और फिल्मकार निखिल आडवानी स्पेशल अपीयरेंस में नजर आने वाले हैं.
घूमकेतु के बारे में बात करते हुए नवाजुद्दीन ने अपने बयान में कहा था, ‘घूमकेतु एक मजेदार और पहले कभी ना देखा गया किरदार है. मुझे उसे निभाने में बहुत मजा आया. अनुराग को ज्यादातर कैमरा के पीछे रहते हैं, इस बार मेरे साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. बतौर एक्टर उनके साथ काम करना एक जबरदस्त एक्सपीरियंस था.’
फिल्म की कहानी के बारे में नवाज ने कहा, ‘घूमकेतु की कहानी बेहतरीन है, जो जनता को जरूर एंटरटेन करेगी. लॉकडाउन के समय में मुझे खुशी है कि हमारी कॉमेडी फिल्म को लोग अपने परिवार के साथ जी 5 पर देख सकेंगे.’
अनुराग कश्यप ने भी इस फिल्म के बारे में बात की. उन्होंने कहा, ‘हर फिल्म आपके प्यार से की गई मेहनत होती है. मैंने घूमकेतु के डायरेक्टर में वो जज्बा देखा है औ इसलिए कुछ ऐसा करने का फैसला किया जो मुझे ज्यादा नहीं पसंद. मैं एक्टिंग की बात कर रहा हूं. ये फिल्म बहुत फनी और दिल खुश करने वाली है.
नवाज और अनुराग के अलावा घूमकेतु के डायरेक्टर ने बताया, ‘हम जहां भी जाएं, अपनी जड़ों से जुड़े रहते हैं. घूमकेतु, जैसी कि नाम से साफ है एक शुरुआत की कहानी है.
इस फिल्म का मुख्य किरदार एक राइटर है, जो अपने परिवार के सदस्यों की बेवकूफियों से ही चीजें सीखता है. ये मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट था, जिसमें बढ़िया एक्टर्स हैं.
हर लेखक के लिए उनकी सीख और ध्यान देने की शुरुआत घर से होती है. ये फिल्म हमारे परिवार के सदस्यों को सेलिब्रेट करती है, जिन्हें हम जहां भी जाएं अपने दिल में बसाकर चलते हैं. मुझे खुशी है कि मेरी फिल्म को जी 5 की बड़ी फैमिली ऑडियंस तक पहुंचने का मौका मिलेगा.’