बिग बॉस के इस सीजन में असीम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला अपनी लड़ाई को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। पिछले कुछ दिनों से तो दोनों के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। अब हाल ही में शो से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक बार फिर दोनों एक दूसरे भिड़ते हुए दिखे। वीडियो में आप देखेंगे कि दोनों फिर के बीच एक मैटर पर लड़ाई शुरू होती है और फिर मामला इतना बढ़ जाता है कि असीम अपना जूता उठाकर सिद्धार्थ की तरफ दिखाते हुए कहते हैं, चाट ले इसे। अमीस की इस बात को सुनकर सिद्धार्थ को और गुस्सा आ जाता है। सिद्धार्थ, असीम से कहते हैं, ‘मेरे जैसे बंदे के कभी मुंह मत लगना।’
असीम रियाज आ सकते हैं फिल्म में नजर
ऐसी खबरें आ रही हैं कि असीम के हाथ एक फिल्म लगी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक असीम जल्द ही एक फिल्म में नजर आने वाले हैं। इतना ही नहीं, इस फिल्म में उनके साथ सनी लियोनी हो सकती हैं। खबरें हैं कि असीम को महेश भट्ट अपनी फिल्म में लेना चाहते हैं। बता दें कि महेश भट्ट ने ही बिग बॉस से सनी लियोनी को ‘जिस्म 2’ के लिए साइन किया था।