कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारास्वामी सार्वजनिक मंच पर एक बार फिर से भावुक हो गए। मांड्या लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बेटे की हार से दुखी कुमारास्वामी के आंसू बुधवार को एक सार्वजनिक सभा के मंच पर निकले पड़े।
कांग्रेस के साथ गठबंधन सरकार में मुख्यमंत्री रहे जेडीएस नेता कुमारास्वामी मांड्या में एक सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘मुझे राजनीति की जरूरत नहीं है, न ही मुझे सीएम पद चाहिए। मुझे सिर्फ आपका प्यार चाहिए। मुझे नहीं पता कि मेरा बेटा क्यों हारा।’
उन्होंने आगे कहा, ‘मैं नहीं चाहता था कि वह मांड्या से चुनाव लड़ें, लेकिन मांड्या के मेरे अपने लोगों ने उन्हें चुनाव लड़वाने की इच्छा जताई। मगर बाद में उनका समर्थन नहीं किया, इसका मुझे दुख है।’