कंगना रनौत सुशांत सिंह राजपूत मामले में बेबाकी से अपनी राय रख रही हैं. वे अब तक इस केस में महेश भट्ट, करण जौहर और कई स्टारकिड्स एक्टर्स पर निशाना साध चुकी हैं. हाल ही में कंगना ने सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत के रिलेशनशिप पर अपनी राय रखी है और सारा पर निशाना साधा है.

दरअसल सुशांत के दोस्त सैम्युएल ने इंस्टाग्राम पर बताया कि सुशांत और सारा अली खान फिल्म केदारनाथ के प्रमोशन्स के दौरान काफी प्यार में थे. दोनों एक दूसरे को काफी रिस्पेक्ट करते थे जो आजकल रिलेशनशिप्स में काफी कम देखने को मिलती है. परिवार, फ्रेंड्स और स्टाफ सभी को लेकर दोनों के मन में बेहद रिस्पेक्ट थी. कभी कभी मुझे लगता है कि सारा का सुशांत के साथ ब्रेकअप का फैसला जो सोनचिड़िया के बाद हुआ था, क्या मूवी माफिया के दबाव में लिया गया फैसला था?
इस न्यूज को शेयर करते हुए कंगना ने एक ट्वीट किया और लिखा- सारा और सुशांत के अफेयर की चर्चा मीडिया में चारों ओर थी. आउटडोर शूट के दौरान दोनों एक कमरा भी शेयर करते थे. आखिर क्यों ये फैंसी नेपोटिज्म किड्स संवेदनशील आउटसाइडर्स को रंगीन सपने दिखाते हैं और फिर उन्हें पब्लिकली डंप कर देते हैं? जाहिर है, सुशांत इसके बाद एक गिद्ध(रिया) के साथ फंस गए.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal