अपराध के किस्से सभी को हैरान कर देने वाले हैं. ऐसे में जो मामल हाल ही में सामने आया है वह मुजफ्फरनगर में भोकर हेड़ी गंगा खादर के जंगल में छपार-मुजफ्फरनगर का है जहाँ रहने वाली एक साध्वी (35) की गला दबाकर हत्या की जा चुकी है. इस मामले में शव निर्वस्त्र अवस्था में था और हत्या से पहले साध्वी के साथ दुष्कर्म किए जाने की भी आशंका जताई गई है. इस मामले में कस्बा भोकरहेड़ी-लक्सर मार्ग पर सोनाली नदी के निकट से भोकरहेड़ी और हाजीपुर के लिए खोले के बीच होकर कच्चा मार्ग जाता है और पुलिस को सूचना मिली कि, ”खोले के निकट गन्ने के खेत में महिला का शव पड़ा हुआ है.”
इस मामले में उन्हें यह भी बताया गया कि, ”मृतका के एक पैर में गोल्ड स्टार का जूता, ब्राउन कलर के मोजे, गले में दो रुद्राक्ष और तीन मोतियों की माला सहित गले में लाल व पीले रंग का स्टॉल लिपटा मिला, हाथ में काला धागा और कलावा भी बंधा था, जिससे उनके साध्वी होने की संभावना जताई जा रही थी.” वहीं पुलिस के कहना है कि, ”करीब 200 मीटर तक शव घसीटने के निशान शव के पास ही एक सफेद रंग की सोनीपत नंबर की एचआर 10-एम- 6263 नंबर की कार मिली है.”
वहीं भोपा सीओ राम मोहन शर्मा ने बताया कि, ”मृतका के फोटो को सोशल मीडिया पर डाला गया तो देर रात को उसकी पहचान साध्वी के रुप में हुई. वह मूलरूप से मुजफ्फरनगर के थाना छपार क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली थी. ग्रामीणों ने बताया कि वह करीब पंद्रह साल पहले साध्वी बन गई थी. जो भ्रमण पर रहती थी. वह कभी-कभी शुकतीर्थ भी आती जाती थी.” इस मामले में छपार थाना प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि, ”उनके परिजनों और गांव वालों का कहना है कि वह 15 वर्ष पूर्व साध्वी बन कर शुकतीर्थ में चली गई थी. वहीं पर किसी आश्रम में रहती थी. उनके बारे में अधिक जानकारी परिजनों को भी नहीं है.”