सात महीने का बच्चा बना इस शहर का मेयर, पढ़े पूरी खबर

महज सात माह का बच्चा, जिसे न तो अभी बोलना आता है और न ही चलना, वो शहर का मेयर बन जाए, यह सुनने में थोड़ा अजीब जरूर लगता है. लेकिन यह बात शत-प्रतिशत सच है. जी हां ऐसा अमेरिकी शहर व्हाइटहॉल में ऐसा हुआ है. सात महीने के विलियम चार्ल्स ‘चार्ली’ मैकमिलन को इस शहर का मेयर बनाया गया है. इसी के साथ यह बच्चा अमेरिका का सबसे कम उम्र का मेयर बन गया है. पिछले हफ्ते व्हाइटहॉल कम्युनिटी सेंटर में विलियम ने मेयर पद की शपथ ली. उनके शपथ ग्रहण समारोह में करीब 150 लोग शामिल हुए थे. हालांकि मेयर पद के लिए जो शपथ दिलाई जाती है, उसके शब्द चार्ली की जगह उनके माता-पिता ने दोहराए. शपथ के ये शब्द थे, ‘मैं विलियम चार्ली मैकमिलन वादा करता हूं कि व्हाइटहॉल के मेयर के पद पर ईमानदारी और अपनी क्षमता के अनुसार सर्वश्रेष्ठ काम करूंगा. मैं लोगों से यही कहना चाहता हूं कि खेल के मैदान में वह प्यार से पेश आएं, बेहतर जिंदगी जिएं, साफ-सफाई का हमेशा ध्यान रखें, स्वयंसेवी अग्निशमन विभाग में कुकीज ले जाएं, सबसे बड़ी कैटफिश पकड़ें और व्हाइटहॉल के समुदाय की रक्षा करें. ‘

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हर वर्ष व्हाइटहॉल वोलंटियर फायर डिपार्टमेंट के एनुअल बीबीक्यू फंडरेजर प्रोग्राम के दौरान मेयर के पद के लिए बोली लगाई जाती है. हालांकि, मेयर का काम तो असली मेयर ही करता है. इस बार चार्ली के नाम पर सबसे ज्यादा बोली लगाई गई जिसके बाद उसे देश का सबसे कम उम्र का मेयर चुना गया. हर साल वाइटहॉल वॉलंटियर फायर डिपार्टमेंट बीबीक्यू फंडरेजर में मेयर का पद नीलाम किया जाता है. इस वर्ष चार्ली के नाम की सबसे ऊंची बोली और इस तरह वो अमेरिका में सबसे कम उम्र के मेयर चुने गए.

शपथ ग्रहण वाले समारोह में शामिल हुए जोश फल्ट्ज ने बताया कि ‘हर कोई चार्ली को पकड़ना चाहता था और उसके साथ घूमना चाहता था और उसे प्यार करना चाहता था. हम अपने देश के इतिहास में एक मुश्किल समय में हैं और मेयर चार्ली हमारे समुदाय में शांति और दया लाने में मदद कर रहे हैं. यह वास्तव में संपूर्ण लक्ष्य है.’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com