साड़ियों में सोनम का एक्सपेरिमेंट
सोनम कपूर को फैशनिस्ता यूं नहीं कहा जाता। वह फैशन को लेकर एक्सपेरिमेंट करने से कभी घबराती नहीं हैं। फिर चाहे डेनिम साड़ी पहननी हो या फिर साड़ी के साथ जैकेट पहनना हो…सोनम कपूर ने हर चीज ट्राई की है।
मेटैलिक साड़ी में दिखीं सोनम
अब सोनम कपूर एक बार फिर सुर्खियों में हैं अपनी मेटैलिक साड़ी को लेकर जो ऐक्चुअली में साड़ी थी या स्कर्ट इसको लेकर कन्फ्यूजन अब तक बना हुआ है।
सोनम ने किया फिल्म का प्रमोशन
दरअसल, सोनम कपूर अपनी आने वाली फिल्म पैडमैन को प्रमोट करने के लिए मुबंई में एक सिंगिंग रिऐलिटी शो के फिनाले में पहुंची थीं जहां उनके साथ पैडमैन अक्षय कुमार भी मौजूद थे।
बहन रिया ने किया सोनम को स्टाइल
सोनम कपूर को उनकी बहन रिया कपूर ने स्टाइल किया था और उनकी यह ड्रेस मराठी आउटफिट से इंस्पायर्ड थी। गोल्डन और ऑफ वाइट कलर की इस साड़ी को डिजाइनर हेमंग अग्रवाल ने डिजाइन किया था।
गोल्ड और ऑफ वाइट कलर की साड़ी
सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट श्रद्धा नाइक ने सोनम कपूर का मेकअप किया था। सोनम के हेयर स्टाइल की बात करें तो हीरल भाटिया ने सोनम के लुक को कॉम्प्लिमेंट करने के लिए यह परफेक्ट जूड़ा बनाया था।