नई दिल्ली नोटबंदी की वजह से देशभर में कैश की भारी क्राइसिस है। पैसे के अभाव में हर जगह व्यापार और अन्य काम ठप है। आर्थिक मामले के जानाकारों का एक तबका GDP में दो फीसदी से ज्यादा की गिरावट की बात कर रहे हैं।
पहले से मंदी की मार झेल रहा रीयल एस्टेट सेक्टर का भी बुरा हाल है। मार्केट से ब्लैकमनी बाहर होने की वजह से इस सेक्टर पर और मंदी छाने की आशंका जताई जा रही है।
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक मोदी सरकार ने इसे रफ्तार देने के लिए एक योजना तैयार कर रही है। बताया जा रहा है कि नोटबंदी से जुटाई गई रकम से सरकार लोगों को होम लोन सस्ते दर पर देने पर विचार कर रही है। अगर सबकुछ ठीक रहा है तो इस आम बजट से ठीक इस स्कीम का ऐलान भी हो सकता है।आपको बता दें कि इस साल आम बजट फरवरी के पहले सप्ताह में ही पेश किए जाने की संभावना है।
इस स्कीम के तहत सरकार 50 लाख रुपये तक के होम लोन 6 से 7 फीसदी ब्याज दर पर दे सकती है। ये होम लोन उन्हीं लोगों को मिलेगा जिसने पहले होम लोन न लिया हो। इसके जरिए सरकार अधिक से अधिक लोगों को घर मुहैया कराने के लक्ष्य की ओर बढ़ना चाहती है। यही नहीं इस स्कीम से मंदी की मार झेल रहे प्रॉपर्टी सेक्टर को भी गति मिल सकेगी।