महिला का कहना है कि आरोपियों ने उसे थाने नहीं आने दिया। आनन फानन में पति का अंतिम संस्कार कर दिया गया। पांच दिन बाद महिला ने अपने बच्चों के साथ थाने पहुंचकर शिकायत की। कोतवाल चंद्रकिरण का कहना है कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
नहटौर के मोहल्ला होलीयान निवासी महिला का आरोप हैं कि मामूली विवाद को लेकर उसके देवर व ससुर ने मारपीट कर उसके पति को मौत के घाट उतार दिया था। आरोपियों ने विवाद के दौरान हार्ट अटैक से उसकी मौत होने की बात कही थी। इसे लेकर हुई पंचायत में चार लाख रुपये देना तय हुआ था। उसके बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। बताया जाता हैं कि महिला को तय रकम नहीं मिली।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal