आजकल कई तरह के वीडियो और फोटोज वायरल होते रहते हैं। वहीं अब इस समय भी कुछ तस्वीरें चर्चाओं का हिस्सा बनी हुई है। जी दरअसल सोशल मीडिया पर पश्चिम बंगाल की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं इन तस्वीरों में एक महिला भाई की शादी का बचा हुआ खाना जरूरतमंदों में बांटती दिख रही हैं। आप देख सकते हैं महिला को रानाघाट रेलवे स्टेशन पर भोजन से भरे बड़े बर्तनों के साथ देखा जा सकता है। इन तस्वीरों में महिला पेपर प्लेट्स पर खाना परोस रही है। जिस समय यह महिला रात के अंधेरे में शेल्टर हाउस और स्टेशन के आस-पास की गलियों में गरीबों को खाना बांट रही थी उस समय उनके साथ कोई भीड़ नहीं बल्कि परिवार के कुछ लोग ही थे।
जी हाँ, हम सभी ने अक्सर देखा है कि शादियों में शानोशौकत दिखाने और मेहमानों को खुश करने के लिए तरह तरह के पकवान परोसे जाते हैं। हालाँकि जब खाना बच जाता है तो लोग इसे फेंक देते हैं लेकिन इस महिला ने ऐसा नहीं किया। बल्कि महिला ने भाई की शादी में बचा हुआ खाना जरूरतमंदों के बीच बीच बांटा। इस महिला का नाम ‘पापिया कर’ बताया जा रहा हैं। जब इस सजी धजी महिला ने खाना बांटना शुरू किया तो वहां मौजूद लोग ऊपर वाले से इस महिला के लिए दुआ मांगते नजर आए।
अब इस महिला के फोटो को देख लोग इस महिला को शाबासी दे रहे हैं और इसके इस अंदाज की तारीफ़ भी कर रहे हैं। पापिया कर नाम की इस महिला ने ये खाना 4 दिसंबर की रात में करीब 1 बजे बांटा। कहा जा रहा है कि इन फोटोज को फोटोग्राफर Nilanjan Mondal ने क्लिक किया है। मिली जानकारी के तहत पापिया, भाई की शादी से सीधे कोलकाता के उपनगरीय रेलवे स्टेशन रानाघाट जंक्शन पहुंची। यहाँ शादी की ट्रेडिशनल ड्रेस में जमीन पर बैठकर उन्होंने लोगों को खाना बांटा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal