फिल्मी सितारों को टैगनेम से बुलाए जाने का सिलसिला काफी पुराना है। जहां एक तरफ दिलीप कुमार को ट्रेजेडी किंग तो वहीं दूसरी तरफ राज कपूर को इंडस्ट्री का शोमैन कहा जाता था। इसी प्रकार मौजूद समय में शाह रुख खान को किंग खान और सलमान खान (Salman Khan) को भाईजान कहकर बुलाया जाता है।
लेकिन क्या आपको ये मालूम है कि सलमान पहले कलाकार नहीं हैं, जिनको बॉलीवुड का भाईजान कहा जाता है। उनसे पहले भी एक दिग्गज अभिनेता ऐसा रहा है, जिसे फैंस ने भाईजान की उपाधि दी थी और इनकी फिल्में देखने को लिए थिएटर्स के बाहर लोगों का भारी भीड़ जुटती थी। आइए जानते हैं कि यहां किस कलाकार की चर्चा हो रही है।
सिनेमा का पहला भाईजान
जिस अभिनेता के बारे में इस लेख में चर्चा हो रही है, उसने कई दशकों तक ऑडियंस का भरपूर मनोरंजन किया था। अपने एक्टिंग करियर में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम करने वाला ये एक्टर मूवी के लीड एक्टर पर भारी पड़ता था।
यही कारण था, जो उनकी वजह से ही फिल्मों को देखने के लिए थिएटर्स के बार लोगों की लंबी कतारें लगा करती थीं। ये सुपरस्टार को हिंदी सिनेमा के सबसे सफल और लोकप्रिय कॉमेडियन भी माना जाता था। चलिए अब आपका सस्पेंस खत्म करते हुए बता दें कि महमूद अली को भाईजान कहकर बुलाया जाता था।
अपने दमदार अभिनय के दम पर वह किसी भी फिल्म को हिट कराने का दमखम रखते थे। दिलीप कुमार और सुनील दत्त जैसे सुपरस्टार्स के दौर में महमूद ने अपनी एक अनोखी पहचान बनाई थी और बगैर लीड एक्टर साइड रोल में भी दर्शक उन्हें स्क्रीन पर देखना पसंद करते थे।
महमूद अली का एक्टिंग करियर काफी बड़ा और शानदार रहा। उन्होंने इस 70 से लेकर 80 के दशक में बैक टू बैक सफल मूवीज देकर सफलता हासिल की। उनकी कॉमिक टाइमिंग इतनी ज्यादा बेहतरीन थी, कोई भी उसे देखकर अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पाता था। इसी वजह से उन्हें बॉलीवुड का पहला कॉमेडी किंग भी कहा गया था।
महमूद की फेमस फिल्में
अपने लंबे एक्टिंग करियर में महमूद अली ने एक से बढ़कर एक फिल्म की थी। जिनमें वह लीड और साइड रोल में नजर आए थे। उनकी कल्ट मूवीज के नाम इस प्रकार हैं-
पड़ोसन
बंबई टू गोवा
कुंवारा बाप
भूत बंगला
प्यासा
दो फूल
परवरिश
मस्ताना
इसके अलावा अन्य कई ऐसी फिल्में रहीं, जिनके जरिए महमूद ने अपने दमदार अभिनय की छाप छोड़ी थी।