अक्षय कुमार की फिल्म केसरी से सलमान खान के हाथ खींच लेने के बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि इन दोनों ऐक्टर्स के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। इसी बीच अब सल्लू और अक्की के फैन्स के लिए एक अच्छी खबर यह है कि ‘मुझसे शादी करोगी’, ‘जान-ए-मन’ और ‘तीस मार खान’ के बाद यह दोनों एक बार फिर साथ नजर आएंगे। ये दोनों किसी फिल्म नहीं, बल्कि सलमान के टीवी शो बिग बॉस में साथ दिखेंगे।
मिली जानकारी के मुताबिक, बिग बॉस के सीजन 11 के फाइनल एपिसोड में अक्षय विशेष मेहमान के रूप में नजर आएंगे। यहां तक कि सल्लू और अक्की उन दोनों के एक हिट गाने पर साथ में डांस करेंगे। माना जा रहा है कि यह ‘मुझसे शादी करोगी’ का टाइटल ट्रैक हो सकता है। इस दौरान अक्षय तीनों फाइनलिस्ट के साथ कुछ समय बिताएंगे और उन्हें कुछ मनोरंजक टास्क भी देंगे।
इस एपिसोड की शूटिंग 14 जनवरी की सुबह की जाएगी और शाम को विजेता की घोषणा होगी। ‘बिग बॉस’ की टीम ने इस एपिसोड की शूटिंग के लिए अक्षय के साथ पैडमैन की उनकी को-स्टार सोनम कपूर को भी बुलाया है, लेकिन अभी तक सोनम की डेट्स नहीं मिल पाई हैं। गौरतलब है कि सारागढ़ी की लड़ाई पर बन रही फिल्म केसरी को सलमान खान निर्माता-निर्देशक करण जौहर के साथ मिल कर प्रड्यूस कर रहे थे। इस फिल्म की शूटिंग पिछले सप्ताह ही शुरू हुई और शूटिंग से ठीक पहले सलमान ने फिल्म से अपने हाथ पीछे कर लिए। माना जा रहा है कि केसरी 2019 में होली पर रिलीज होगी।