सर्दियों में इस तरह बनाए अपने सेक्स को बेहतर

a-young-couple-on-a-bed-sex-generic_583906686ca9eमसदम में बदलाव के साथ ही हमारी सेक्स लाइफ में भी बदलाव आता है. इसी सिलसिले में आज हम आपको कुछ सेक्स टिप्स देने जा रहे है. जो इस ठंडी के मौसम में आपकी सेक्स लाइफ को बेहतर बनाने में मदद करेंगे.

– ठण्ड में पुरुषो को अपने लिंग का सबसे ज्यादा ध्यान रखना होता है. ठन्डे पानी को पुरुषो के लिंग का सबसे बड़ा दुश्मन मन जाता है. ऐसे में ठण्ड में आपको अपने लिंग ख़ास तौर पर ठन्डे पानी से बचाना चाहिए. अन्यथा आपको गंभीर सेक्स समस्याए हो सकती है.

– वेसे तो सेक्स का असली मज़ा बिना कपड़ो के ही आता है. लेकिन ठण्ड के मौसम में यह मज़ा आपके लिए सजा बन सकता है. बिना कपड़ो के सम्भोग करने से आपको ठण्ड जकड सकती है. जिससे आपके स्वास्थ्य पर भी इसका प्रभाव पड़ेगा.

– कई लोग ठण्ड के मौसम में शराब पी कर सेक्स करते है. उनका मन्ना होता है की इससे उन्हें गर्माहट मिलेगी. यह मानसिकता पूरी तरह गलत है. शराब की जगह आप चुंबन और आलिंगन से गर्माहट को बढ़ सकते है.

– सर्दियों में हमे अत्याधिक भूख लगती है. ऐसे में आपको इस मौसम में रात ९ के पहले खाना खा लेना चाहिए. अन्यथा आपको आलस्य आने लगेगा और आपको सेक्स इच्छा में कमी आएगी.

– सर्दियों मेंसेक्स को बेहतर बनाने के लिए हरी पत्तीदार सब्ज‍ियां, साग, टमाटर, मूल, गाजर, च्यवनप्राश आदि जैसी चीज़ों का सेवन करना चाहिए.

– ठण्ड में शरीर को गरम रखना बेहद आवश्यक है. ऐसे में आप नियमित व्यायाम कर के अपने शरीर की गर्मी को बनाए रख सकते है. इससे आपको सेक्स संबंधों में भी फायदा होगा.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com