सर्दियों के दिनों में इस तरह करें ऑयली स्किन की देखभाल

अक्सर आपने देखा होगा कि गर्मियों के दिनों में जिन महिलाओं की स्किन ऑयली होती हैं उन्हें धूप और धूल-मिटटी की वजह से त्वचा से जुडी कई परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं और ज्यादा सार-संभाल कि जरूरत पड़ती हैं। हांलाकि अब सर्दियां आ चुकी हैं लेकिन प्रदूषण में कोई कमी नहीं आई हैं जिसकी वजह से आपको सर्दियों के दिनों में भी अपनी त्वचा की सही देखभाल करने की जरूरत होती है। इसलिए आज हम आपके लिए सर्दियों के दिनों में ऑयली स्किन की सही देखभाल से जुड़े कुछ टिप्स लेकर आए हैं। तो आइये जानते हैं इनके बारे में।

– बेसन, चावल का आटा, दही और हल्दी को मिला कर लेप लगाने से भी स्किन से ऑइल खत्म हो जाता है और चेहरे पर निखार आता है। ये नुस्खा चहरे से काले धब्बे और पिम्पल्स हटाने में उपयोगी है।

– सर्दियों में तेज धूप न होने के कारण आप सनस्क्रीन लगाना जरूरी नहीं समझती लेकिन सर्दियों की धूप भी स्किन के एसफीएफ स्तर को कम कर देती है। इसलिए बाहर निकलने से पहले सनस्क्रीन लगाना न भूलें।

– हल्दी, मुलतानी मिट्टी और चंदन का लेप चेहरे की नमी सोख लेता है और स्किन ऑइल फ्री हो जाती है। इस घरेलु उपाय से स्किन टाइट हो जाती है जिससे आप हमेशा फ्रेश दिखेंगे। इस लेप को लगाने के 30 मिनिट बाद चेहरा धो ले।

– चेहरे से अधिक तेल को कम करने के लिए चावल के आटे में पुदीने का अर्क तथा गुलाबजल मिलाकर चेहरे पर 10 मिनट तक लगाएं। इसे हल्के हाथों से गोलाई में घुमाते हुए चेहरे पर लगाएं। फिर कुछ देर बाद सादे पानी से धो लें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com